यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का कांग्रेस पर हमला


लालसोट 7 अप्रैल। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लालसोट में आयोजित सभा में राजस्थान में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है।
लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा के स्टार प्रचारक य.पी. सीएम योगी राजस्थान के दौरे पर रहे। हलैना भरतपुर के बाद दौसा जिले के लालसोट में जनसभा को सम्बोधित किया। जहां पर मंत्री डाॅ. किरोड़ी लाल मीणा और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने योगी का स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए योगी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। योगी ने दौसा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा के समर्थन में लालसोट में एक चुनावी सभा को संबोधित किया
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं राम विलास की चुनावी सभा में आया था जिसको आपने रिकॉर्ड मत से जिताया। योगी ने कहा कांग्रेस खुद एक अपने आप में समस्या है। उन्होंने कहा कि भारत का पूरे विश्व में सम्मान हुआ है। अब हर जगह भारत व पीएम मोदी की चर्चा हो रही है। भारत में अब नक्सलवाद, आतंकवाद, पत्थरबाजी खत्म हुआ है। अब कश्मीर मुख्यधारा से जुड़कर विकास कर रहा है। अब कोई भी पड़ोसी देश आतंकवाद को संरक्षण देने की सोच भी नहीं सकता।
सभा के दौरान कैबिनेट मंत्री राज्य वर्धन सिंह राठौड़, सांसद किरोड़ी लाल मीणा, विधायक रामविलास मीणा, बांदीकुई विधायक भागचंद टकड़ा, सांसद जसकोर मीणा, जिला अध्यक्ष प्रभु दयाल शर्मा आदि उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now