उपजिला कलक्टर ने श्री अन्नपूर्णा रसोई का किया औचक निरीक्षण

Support us By Sharing

उपजिला कलक्टर ने श्री अन्नपूर्णा रसोई का किया औचक निरीक्षण

गंगापुर सिटी, 04 फरवरी। उपजिला कलक्टर राधेश्याम मीना ने रविवार को नगर परिषद गंगापुर सिटी में श्री अन्नपूर्णा रसोई का औचक निरीक्षण किया| उपजिला कलक्टर ने स्वयं चख कर भोजन की गुणवत्ता की जांच की| उपजिला कलक्टर ने बताया कि “श्री अन्नपूर्णा रसोई योजना” में लाभार्थियों को परोसी जाने वाली थाली में मात्रात्मक वृद्धि 600 ग्राम किये जाने व मेनू में गुणात्मक सुधार करते हुए 300 ग्राम चपाती, 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम सब्जी, 100 ग्राम चावल या मिलेट्स खिचड़ी, अचार दिया जाना निर्धारित किया गया है| उन्होने बताया कि जरूरतमंद लाभार्थियों को श्री अन्नपूर्णा योजना के तहत मिलने वाली स्वास्थ्यवर्धक पौष्टिक भोजन से सुसज्जित थाली सम्मान के साथ मात्र आठ रुपये में उपलब्ध कराई जाती है। जिसकी कुल लागत 30 रुपए प्रति थाली होती है जिसमें से 22 रुपये प्रति थाली सरकार की ओर से वहन किए जाते हैं और अनुदान के रूप में प्रदान किए जाते हैं|
उन्होंने कहा कि समस्त श्री अन्नपूर्णा रसोई संचालक मानवीय दृष्टिकोण को अपनाते हुए राज्य सरकार के निर्धारित मानको के अनुसार नियमित रूप से रसोई संचालित करना सुनिश्चित करते रहें| जिससे इन रसोइयों में आने वाले किसी भी जरूरतमंद लाभार्थी को भारत सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जा रहे पौष्टिक भोजन को प्राप्त करने से वंचित नहीं रहना पड़े| यदि रसोई संचालक अथवा प्रभारी अधिकारी कोई ऐसा नहीं करता है तो उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध नियमानुसार उचित कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी|  निरीक्षण के दौरान उपजिला कलक्टर द्वारा मेनू चार्ट पर मेनू का पूर्ण रूप से उल्लेखित होना, साफ-सफाई, कार्यरत रसोई कार्मिकों को श्री अन्न के बारें में जानकारी, परोसा जा रहे भोजन ताजा पका हुआ होना और उसकी गुणवत्ता, टोकन व्यवस्था,रसोई परिसर की स्वच्छता, आटे व मसालों की गुणवत्ता आदि का जायजा लिया गया| जांच के दौरान सभी व्यवस्थाएँ माकूल पायी गईं|
इस अवसर श्री अन्नपूर्णा रसोई संचालिका आरती शर्मा सहित अन्य रसोई कार्मिक उपस्थित रहे|

Support us By Sharing
error: Content is protected !!