शिक्षा से ही समाज का उत्थान संभव
सवाई माधोपुर 24 जुलाई। शिक्षा से ही समाज और देश का विकास संभव है यह उद्गार सैनी समाज के जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के पद से बोलते हुए पूर्व कृषि मंत्री डॉ प्रभु लाल सैनी ने पर्ल रिसोर्ट गंगापुर सिटी में व्यक्त किए। सैनी ने समाज व देश की तरक्की के लिए बेटियों की शिक्षा पर विशेष जोर देने पर बल दिया उन्होंने प्रतिभाशाली बच्चों को उच्च शिक्षा दिला कर एवं उत्तम कोचिंग में दिलवा कर प्रशासनिक क्षेत्र में आगे बढ़ने पर बल दिया।
सैनी ने सवाई माधोपुर जिला माली समाज की प्रशंसा करते हुए सामाजिक सरोकार के कार्य करके समाज उत्थान के लिए एक अच्छी पहल बताई। इस अवसर पर सर्व समाज की 151 बेटियों को गोद लेकर नामदेव फाइन्वेस्ट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक जितेंद्र तवर, माली समाज के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सीएल सैनी उन्नति ग्रुप के चेयरमैन कांता सैनी एवं उनके परिवार की सराहनीय पहल कि लोगों ने खूब सराहना की। कार्यक्रम को राजस्थान माली महासभा के प्रदेश अध्यक्ष छुट्टन लाल सैनी प्रदेश उपाध्यक्ष भागचंद सैनी ने भी संबोधित करते हुए समाज सेवा के क्षेत्र में भामाशाह की प्रशंसा करते हुए प्रतिभाशाली छात्रों को कठिन परिश्रम कर आगे बढ़ने पर बल दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा के जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित ने सैनी समाज को आपसे प्रेम और भाईचारे की मिसाल वाला समाज बताते हुए सैनी समाज द्वारा किए जा रहे हैं सराहनीय कार्यों की अनुकरणीय पहल को प्रेरणादायक पहल बताया तथा गंगापुर सिटी एवं संपूर्ण जिले के लिए निर्धन परिवारों के बच्चों को आगे बढ़ने का एक प्लेटफार्म बताया।
कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री प्रह्लाद सैनी, युवा जिलाध्यक्ष राजेश, मीरा सैनी, जिला परिषद सदस्य राम सहाय सैनी, मदन मोहन सैनी, जिला परिषद से डालसन सैनी, सरपंच बद्री भारतीय, सरपंच कालू, पार्षद पप्पू मुंशी, नानकराम सैनी सहित समाज के कई पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी ज्योति मीणा एवं एरंता मीणा के साथ ही राष्ट्रीय स्तर की कहीं खिलाड़ी प्रतिभाओं को भी सम्मानित किया गया।