यूपी विधानसभा में विपक्षी विधायकों का जबरदस्त हंगामा, सीएम योगी ने कहा- हम चर्चा के लिए तैयार हैं


यूपी विधानसभा में विपक्षी विधायकों का जबरदस्त हंगामा, सीएम योगी ने कहा- हम चर्चा के लिए तैयार हैं

लखनऊ।उत्तर प्रदेश विधानमंडल का मानसून सत्र आज सोमवार से शुरू हो गया है।सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने महंगाई, गन्ना भुगतान जैसे किसानों के मुद्दे पर हंगामा किया।पहले विधानमंडल के बाहर प्रदर्शन हुआ।इसके बाद जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई विपक्षी सदस्य हाथों में तख्तियां लिए हुए बेल में पहुंच गए और हंगामा शुरू हो गया।विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना विपक्षी सदस्यों को शांत कराने का प्रयास करते हुए दिखे।विपक्ष की ओर से सदन की कार्यवाही को चलने देने से रोका गया। विधानसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्ष के हंगामे के बीच अध्यक्ष सतीश महाना ने कुछ देर के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित की।

बीमारू राज्य की श्रेणी से उभरा यूपी:सीएम योगी
मानसून सत्र शरू होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। सीएम ने कहा कि यूपी को देश के प्रमुख राज्य के रूप में स्थापित करने में सफलता मिली है। बीमारू राज्य की श्रेणि से यूपी उभरा है। सीएम ने कहा कि प्रदेश और जनता के हित से जुड़े तमाम मुद्दों पर सरकार सार्थक चर्चा कराने के लिए तैयार है।बाढ़-सूखे की समस्या और समाधान के मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार है।
सीएम योगी ने कहा कि सरकार हर जनहित के मुद्दे पर प्रदेश सहित से जुड़े मुद्दे पर चर्चा कराने को हम तैयार हैं। विपक्ष की ओर से उठाए जाने वाले हर मुद्दे का हर स्तर पर जवाब दिया जाएगा। सीएम ने कहा कि यूपी में पिछले 6 वर्षों के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में विकास की एक नई ऊंचाइयों को छुआ है। इन 6 वर्षों के दौरान प्रदेश के परसेप्शन को बदलने में सफलता मिली है। सीएम ने कहा कि प्रदेश के नौजवानों और नागरिकों के सामने जो पहचान का संकट खड़ा हुआ था, उस संकट से मुक्त किया गया है। यूपी को देश के प्रमुख राज्य के रूप में स्थापित करने में हम सफल रहे हैं।
बता दें कि विपक्ष खासतौर पर समाजवादी पार्टी ने योगी सरकार को जातिगत जनगणना के अलावा महंगाई, किसान और कानून व्यवस्था के सवाल पर घेरने की तैयारी कर रखी थी। दूसरी तरफ सत्ता पक्ष की ओर से विधानमंडल में पूरे तथ्यों के साथ विपक्ष के हमलों का जवाब देने की तैयारी की गई। भाजपा और सपा ने अपने-अपने विधायकों की बैठक कर सदन में अपनाई जाने वाली रणनीति पर रविवार को विचार किया था।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now