तीन महीने में ही उखड़ी सड़क ये है कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों का विकास

Support us By Sharing

तीन महीने में ही उखड़ी सड़क ये है कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों का विकास

-पान्होरी से ऐंचैरा होते हुए नदबई सड़क का है हाल

सार्वजनिक विभाग के अधिकारियों की मिली भगत के चलते संवेदकों की हो रही है मौज

भरतपुर-ग्रामीणों के लंबे समय के संघर्ष के पश्चात राज्य सरकार की ओर से तीन महीने पहले मरम्मत हुई सड़क फिर से गड्ढों में तब्दील होने लगी है। राज्य सरकार की ओर से पांहौरी से नदबई सड़क मरम्मत स्वीकृत की गई। इस सड़क की मरम्मत पर लगभग सवा नौ करोड़ रुपए खर्च किए गए।ग्रामीणों को बेहतर सड़क पर चलने की आस तीन महीने बाद ही धराशायी होती दिखाई दे रही है।

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क पर मरम्मत कार्य के दौरान विभागीय अधिकारियों की ओर से लापरवाही बरतने के कारण ठेकेदार की ओर से गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं किया गया।उल्लेखनीय है कि मरम्मत कार्य के दौरान ग्रामीणों की ओर से कई बार शिकायत कर काम रोका गया तथा प्रदर्शन भी किया गया लेकिन कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दिया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि सड़क मरम्मत कार्य बहुत ही धीमी गति से किया गया निर्माण पूरा किए जाने के समय निकल जाने के बाद लगभग दस माह बाद काम पूरा किया गया। मरम्मत कार्य अगस्त 2022 में पूरा किया जाना चाहिए था जोकि जून 2023 में किया गया।

 


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *