कुशलगढ, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। स्वीप कैलेंडर मार्च अप्रैल 2024 के अनुसार स्विप कार्यक्रम के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए पंचायत समिति सभागार कुशलगढ़ में ब्लॉक कुशलगढ़ के शिक्षा विभाग के 51 पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों की चुनावी अति आवश्यक बैठक आहूत की गई जिसमें उपखंड अधिकारी दिनेश कुमार तहसीलदार शंकर लाल मीणा विकास अधिकारी रामराज एवं कार्यवाहक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दयाराम परमार ने भाग लिया बैठक में मतदाता जागरूकता के लिए विभिन्न गतिविधियों पर उपखंड अधिकारी ने दिशा निर्देश दिए इसके साथ ही तहसीलदार ने गतिविधियों को समय व तारीख अनुसार क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। स्वीप कार्यक्रम में मतदाता चौपाल,लोक नृत्य, मतदाता गीत,नुक्कड़ नाटक के आयोजन करने हेतु दिशा निर्देश दिए इसके साथ ही स्वीप न्यौता पर्ची एवं बाल मनुहार पत्र लेखन पर विचार विमर्श किया गया। कार्यवाहक सीबीईओ दयाराम परमार ने स्वीप कार्यक्रम को बेहतर करने एवं मतदाताओं का मतदान प्रतिशत बढ़ाने हेतु सभी पीईईओ से स्वीप गतिविधियों को प्रभावी ढंग से आयोजित करने काआग्रह किया। इस अवसर पर पीईईओ को मतदाता शपथ भी दिलाई गई । दिगपाल राठौर स्थानीय संघ स्काउट सचिव ने बूथ लेवल पर वॉलिंटियर्स की सेवाएं किस प्रकार से ली जानी है पर अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन प्रेम प्रकाश ने किया आभार दिगपालसिंह राठौड़ ने माना।