सवाई माधोपुर 2 दिसम्बर। जिले में यूटीबी पर कार्यरत विभिन्न पदों के कार्मिकों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर खण्डार विधायक के माध्यम से राज्य के चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया।
ज्ञापन में बताया गया है कि यूटीबी पर कार्यरत कार्मिक कोविड वैश्विक महामारी से अपनी सेवा दे रहे हैं जिनके साथ हमेशा से सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है। नये कार्मिकों को वहां नियुक्तियां दी जा रही है जहां यूटीबी कार्यरत हैं तथा यूटीबी कर्मचारियों को मुक्त किया जा रहा है। ऐसे में यूटीबी कर्मचारियों ने उन्हे कार्यमुक्त नहीं करने तथा नये कार्मिकों को रिक्त पदों पर समयोजित करने तथा कार्यमुक्त किये गये यूटीबी कार्मिकों पुनः नियुक्ति देने की मांग की है। साथ ही यूटीबी कर्मचारियों की जो वित्तीय स्वीकृति होती है वह हर वर्ष 1 साल की होती है उसके बावजूद भी हमेशा उसे 1 महीने, 3 महीने 6 महीने के लिए किया जा रहा है। ऐसे में समस्त कर्मचारियों को वित्तीय वर्ष 1 साल तक की कार्य अवधि करवाने तथा उनकी सेवा विस्तार करने की मांग की गई है।