उत्तम क्षमा धर्म पवित्रमति माताजी के सानिध्य मनाया


कुशलगढ| आज उत्तम क्षमा धर्म के दिन प्रातः 1008 भगवान आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर भगवान महावीर समवशरण सुखोदय तीर्थ नसिया जी में विशेष शांति धारा अभिषेक के बाद वागड़ के बड़े बाबा आदिनाथ भगवान नेमिनाथ भगवान का अभिषेक किया गया अभिषेक के पश्चात श्री जी को गाजो बाजो के साथ चातुर्मास पंडाल में पुनार्जक पंचोरी विमल कुमार द्वारा लाकर गन गोटी में विराजमान किया गया। मोनू भैया, पंडित रमेश चंद्र गांधी की दिशा निर्देशन में उपस्थित धर्म प्रेमी बंधुओ के उपस्थिति में अभिषेक किया गया पांडाल शुद्धि के बाद माताजी के सानिध्य में पारसनाथ विधान के अघ चढ़ाए गए विधान के मांडले पर मुख्य कलश राजेश कुमार छगनलाल शाह पुष्पेंद्र रमेश चंद्र, पंचोरी दीपेश विनोद, हितार्थ प्रकाश शांतिलाल गांधी सुधीर नवीन चंद्र के द्वारा स्थापित किए गए द्रव्य के पुनार्जक गांधी अजीत कुमार सागरमल को सौभाग्य प्राप्त हुआ आज उत्तम क्षमा धर्म पर नौगामा नगर में धर्म प्रेमी बंधुओ द्वारा उपवास किए गए एवं 5 ,10,16 उपवास अभी चल रहे हैं दोपहर में सरस्वती विधान एवं तत्वासूत्र का वाचन किया गया शाम को पंडाल में महा आरती के बाद दीदी द्वारा उत्तम समाज धर्म पर मंगल प्रवचन हुआ व जैन पाठशाला की छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए आज चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष निलेश जैन उपाध्यक्ष राजेंद्र गांधी नरेश जैन द्वारा माताजी को सिंपल भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया उक्त जानकारी जैन समाज प्रवक्ता सुरेश चंद्र गांधी द्वारा दी गई

यह भी पढ़ें :  गादौली में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में पहुंचे विधायक अवाना


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now