सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का शत-प्रतिशत पात्र व्यक्तियों तक लाभ पहुंचना जरूरी- समिति
प्रयागराज।सभापति सलिल विश्नोई के सभापतित्व में उत्तर प्रदेश विधान परिषद की विकास प्राधिकरणों, आवास विकास परिषद, जिला पंचायतों एवं नगर निगमों में व्याप्त अनियमित्ताओं पर अंकुश लगाने/जांच किये जाने सम्बंधी समिति की बैठक शनिवार को सर्किट हाउस के सभागार में आयोजित की गयी। सभापति ने आवास विकास परिषद द्वारा लायी गयी नई योजनाओं, अवैध कब्जों से मुक्त करायी गयी भूमि के बारे में जानकारी ली।सभापति ने सही जानकारी न दे पाने पर निर्देशित किया कि विभाग द्वारा अविलम्ब सर्वे कराकर अवैध कब्जों की भूमि को मुक्त करायें व इसकी सूची हमें प्रेषित करें। समिति द्वारा अवैध मकानों के ध्वस्तीकरण के मानकों के बारे में जानकारी ली, जिसपर उन्हें बताया गया कि ध्वस्तीकरण से पूर्व सभी निर्धारित प्रक्रिया का पालन किया जाता है। विकास प्राधिकरण के कार्यों की समीक्षा करते हुए सभापित ने अधिकारियों से पूछा कि अभी तक कितने लोगो को आवास उपलब्ध कराया गया है तथा इसके लिए क्या-क्या कार्यवाही की जाती है। सम्बंधित अधिकारियों के द्वारा बताया गया कि आवासीय कालोनियों का निर्माण कर लाॅटरी के माध्यम से आवेदनकर्ताओं को उपलब्ध कराया जाता है साथ ही भूखण्ड आदि भी आवेदनकर्ताओं को दिए जाते है।सभापति ने कहा कि सरकार की यह मंशा है कि सभी के पास अपना पक्का मकान हो, इसलिए ज्यादा से ज्यादा जमीनों पर आवासीय कालोनियों का निर्माण करें, जिससे लोगो को अपना घर मिल सके साथ ही एक ऐसी कालोनी बनाये, जिसमें स्पोर्टस, काम्लेक्स, हाॅस्पिटल, शापिंग काम्लेक्स, पार्क, स्वीमिंग पूल सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो। उन्होंने कहा कि आवासीय भवनों को तोड़कर जो व्यक्ति व्यवसायिक भवन बनाना चाहता है, उन नियमों को सरल बनाया जाये, जिससे कि लोगो को परेशानियों का सामना न करना पड़े।सभापति ने नगर निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए जनपद में नगर निगम के पास कितने पार्क है, उनकी क्या स्थिति है तथा कितने पार्कों में अवैध कब्जा है, के बारे में जानकारी ली। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को इसकी सूचना लिखित में उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है। समिति ने नगर निगम के अधिकारियों को सर्वे कराकर जहां भी अवैध कब्जा हो, उसे मुक्त कराये जाने के लिए कहा हैं साथ ही वहां के लोकल पार्षदों के साथ बैठक कर उसे सुंदर बनाने का कार्य करें। समिति ने नगर निगम द्वारा संचालित विद्यालयों के सम्बंध में जानकारी ली और कहा कि भवन, शौचालय, पेयजल की सुविधा सही होनी चाहिए। स्कूलों में बच्चों की संख्या को बढ़ाये जाने के निर्देश देते हुए कहा कि अगर नगर निगम अपने द्वारा संचालित विद्यालयों का रख-रखाव ठीक ढंग से नहीं कर पा रही है, तो रख-रखाव का जिम्मेदारी किसी अन्य संस्था को देने पर विचार किया जाये। सभापति ने बैठक में उपस्थित नगर निगम के अधिकारियों को विद्यालयों का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। उन्होंने नगर निगम द्वारा पूर्व में संचालित औषधालयों के सम्बंध में जानकारी लेते हुए कहा कि यह औषधालय जिस बिल्डिंग में चलाये जा रहे थे, उन्हें किसी संस्था को देकर दुबारा इन औषधालय को शुरू कराये जाने का प्रयास किया जाये। नगर निगम में निष्प्रयोज्य वाहनों की नीलामी का कार्य जल्द से जल्द शुरू किया जाये। उन्होंने नगर निगम के द्वारा कराये जा रहे फागिंग के कार्यों एवं उपलब्ध उपकरणों तथा उनके रख-रखाव के बारे में जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि फागिंग का कार्य युद्धस्तर पर किया जाये। इस समय मच्छरों का प्रकोप ज्यादा होता है तथा मच्छरजनित बीमारियों का खतरा भी होता है। मा0 सभापित ने जनपद में कितने नाले टैप्ड हो चुके है तथा कितने नाले अभी भी खुले है, की जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि जो भी नाले खुले हुए है, उन नालों को जल्द से जल्द टैप्ड कराया जाये तथा नालों का गंदा पानी एसटीपी के माध्यम से ही नदियों में जाये, यह सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि एस0टी0पी0 लगातार क्रियाशील रहे और इसकी निगरानी के लिए एसीएम की ड्यूटी भी लगाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को निगम की जमीनों पर अवैध कब्जों का सर्वे कराकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। सभापित ने जिला पंचायत के अधिकारियों से भूमि, अवैध कब्जा, बनवाई गयी सड़कों व उनके रख-रखाव, संचालित विद्यालयों सहित अन्य कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी लेते हुए कहा कि जिला पंचायत द्वारा निर्मित सड़कों की लगातार मानीटरिंग करते रहने तथा जहां पर सड़क खराब हो, उसको तुरंत दुरूस्त कराये जाने तथा जिला पंचायत के विद्यालयों का निरीक्षण कर जो भी कमियां हो, उसे तत्काल दूर कराये जाने के लिए निर्देशित किया है। इस अवसर पर सभापित ने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का सही ढंग से क्रियान्वयन करते हुए सभी पात्र व्यक्तियों तक संचालित योजनाओं का लाभ पहुंचे और वे योजना से लाभान्वित हो सके। उन्होंने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को पूरे मनोभाव के साथ कार्य करने के लिए कहा है, जिससे आम-नागरिकों को किसी भी प्रकार की परेशानी न होने पाये। इस अवसर पर समिति के सदस्य पवन सिंह चौहान, मानवेन्द्र प्रताप सिंह, आमंत्रित सदस्य निर्मला पासवान एवं के0पी0 श्रीवास्तव सहित अन्य सदस्यों के अलावा जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री, अपर पुलिस आयुक्त पवन कुमार, प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद चौहान सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।