नेशनल शूटिंग बॉल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम बनी चैंपियन


समापन कार्यक्रम में विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को किया सम्मानित 

सूरौठ। कस्बे के गांधी स्मारक मैदान में सर्व समाज के सहयोग से आयोजित नेशनल शूटिंग बॉल प्रतियोगिता का समापन बीती रात्रि को समारोह पूर्वक किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में उत्तर प्रदेश की टीम ने 2-1 से बाजी मार कर जीत हासिल की। नेशनल प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि राम अवतार शर्मा थे एवं अध्यक्षता सूरौठ तहसील ब्राह्मण समाज के महामंत्री वेद प्रकाश शर्मा ने की। प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि शूटिंग बॉल संघ के मुख्य संरक्षक रामनिवास मीणा, समाजसेवी संपत कटकड़िया रहे। प्रतियोगिता आयोजन कमेटी के सदस्य विश्राम मीणा एवं प्रमोद तिवाड़ी ने बताया कि रविवार की रात 11 बजे दूधिया रोशनी में उत्तर प्रदेश एवं राजस्थान की टीम के मध्य फाइनल खेला गया । जिसमें उत्तर प्रदेश की टीम ने 2-1 से मैच को जीत कर खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता आयोजन कमेटी द्वारा विजेता टीम के कप्तान इकरार को विजयी कप एवं 15 हजार रुपए की राशि देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का पहला सेमीफाइनल मुकाबला राजस्थान एवं हरियाणा की टीमों के मध्य हुआ जिसमें राजस्थान की टीम ने 2-1 से मैच को जीतकर फाइनल में पहुंची। दूसरा सेमीफाइनल मैच उत्तर प्रदेश (इकरार) एवं देहली की टीम के मध्य हुआ जिसमें उत्तर प्रदेश (इकरार) 2-0 से विजयी हुई। इससे पहले हुए अन्य सुपर लीग मैचों में राजस्थान ने एमपी को हराया एवं यूपी ने उत्तराखंड को हराया था। समारोह पूर्वक आयोजित किए गए समापन कार्यक्रम में प्रतियोगिता का बेस्ट शूटर का अवार्ड राजस्थान के कोटा शहर के खिलाड़ी आशीष कुमार को दिया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने प्रतियोगिता के फाइनल विजेता उत्तर प्रदेश की टीम के कप्तान इकरार को विजयी कब ₹15000 की राशि, उपविजेता राजस्थान टीम के कप्तान संजय को शील्ड एवं 11000, तृतीय स्थान पर रही दिल्ली की टीम को शील्ड 7100, चतुर्थ स्थान पर रही जूनियर राजस्थान टीम को शील्ड व 5100 रुपये भेंट कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल मैच की रेफरशिप विश्राम मीणा ने की। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी एवं विजेता उत्तर प्रदेश टीम के खिलाड़ी अरुण शर्मा का कमेटी द्वारा माला व साफा पहनाकर स्वागत सम्मान किया। समापन समारोह कार्यक्रम में नरेंद्र बाबा, रामचरण जंगम, जाकिर हुसैन, गिरधारी सोनी, शारीरिक शिक्षा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष भूपाल सिंह मीना, लोकेश मीणा पीटीआई, बबलू तिवाड़ी, गोविंद मीणा, मगन मीना, राधे मीणा, रिंकू मीणा, अवधेश शर्मा, सिप्पी शर्मा, बिल्ला पटेल, ऋषि मीणा, मनोज शर्मा, नरेश मीणा, गब्बर पीटीआई, राजेंद्र मीणा, राजेश मीणा पीटीआई, रामप्रताप पाराशर, संतोष शर्मा, बंटी प्रजापत, विनोद पटवारी, नवल कोली, विजय मीणा आदि ने भी समापन कार्यक्रम में भागीदारी की। समापन समारोह कार्यक्रम का मंच संचालन वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक नरेंद्र बाबा ने किया। अंत में जिला शूटिंग बॉल संघ के सचिव विश्राम मीणा ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों एवं खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now