सवाई माधोपुर, 8 मई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर जिले में संचालित टीकाकरण अभियान के अंतर्गत गुरुवार को मातृ शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर मीजल्स-रूबेला के टीके लगाए गए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जैमिनी ने बताया कि खसरा-रूबेला उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत गुरुवार को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सत्रों का आयोजन कर टीकाकरण किया गया। वंचित बच्चों का टीकाकरण कर इसकी प्रविष्टियां यूविन पर दर्ज की गयी। एमआर 1 और एमआर 2 से टीकाकृत लाभार्थियों की सूचना यूविन पर दर्ज की जा रही है। इसकी सूचना राज्य स्तर से जारी गूगल शीट पर भी दर्ज की जा रही है।
जिले में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया। जिले के प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, आंगनवाड़ी केंद्रों में गुरुवार को एमसीएचएन डे पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं और बच्चों को टीके लगाए गए। साथ ही टीकाकरण सत्रों की प्रभावी मॉनिटरिंग की गई। विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया। गर्भवती महिलाओं के साथ बच्चों को टीकाकृत किया गया।
गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था, टीकाकरण, पोषण, संतुलित आहार, बच्चों का वजन लिया गया, समय पर एएनसी चेकअप करवाने संबंधी जानकारी दी गई। साथ ही मौसमी बीमारियों से बचाव व पोषण संबंधी जानकारी प्रदान की गई। निरामय राजस्थान अभियान की इस माह की थीम के बारे में जानकारी देते हुए, लू तापघात व भीषण गर्मी में पानी का उचित मात्रा में सेवन करने व संतुलित आहार लेने के बारे में जागरूक किया गया।
आयोजित किए गए सत्रों का जिला स्तरीय, खंड स्तरीय अधिकारियों, चिकित्सा अधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर ओडीके एप पर इंद्राज भी किया गया। व्यवस्थाऐं जांची गई व अधिकारियों द्वारा रिकॉर्ड संधारण की जांच भी की गई।
सत्रों में जिन स्थानों पर कमियां पाई गई उनमें सुधार के निर्देष दिए गए। एवं सभी वैक्सीनेटर्स को प्लान के अनुसार समय पर सम्पूर्ण टीकाकरण करने हेतु पाबन्द किया गया एवं आंगनबाडी केन्द्र पर साफ-सफाई एवं पूरक पोषाहार एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियां दी गयी। आषाओं द्वारा की जाने वाली एचबीएनसी विजिट, ड्यू लिस्ट, एवं परिवार कल्याण कार्यक्रमों के रजिस्टरों की जांच कर रिकॉर्ड संधारण करने हेतु निर्देष प्रदान किये गये।
परिजन स्वयं भी कर सकते है टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन:- सीएमएचओ ने आमजन से अपील कि है कि अभिभावक इस अभियान में विभाग का साथ दें व अभिभावक अपने बच्चों को मीजल्स-रूबेला का टीका अवश्य लगवाएं। बीमारियों स्व बचाव के लिए ये टीकाकरण बहुत आवश्यक है। इसके लिए अभिभावक स्वयं भी यूविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा अपाइंटमेंट बुक करा सकते हैं। इसकी पहली खुराक 9 से 12 माह और दूसरी खुराक 16 से 24 माह पर दी जाती है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।