वैभव गहलोत ने किया नवनिर्मित क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन


वैभव गहलोत ने किया नवनिर्मित क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन

सवाई माधोपुर 10 नवम्बर। जिला क्रिकेट संघ सवाई माधोपुर द्वारा नवनिर्मित क्रिकेट एकेडमी का राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत द्वारा इंदिरा मैदान सवाई माधोपुर में आयोजित कार्यक्रम में उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर आरसीए अध्यक्ष ने सभी खिलाड़ियों एवं जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारी को नई अकादमी के शुरू होने पर शुभकामनाएं प्रेषित करते हुऐ वर्तमान कार्यकारिणी व सचिव डॉ सुमीत गर्ग एवं जिला क्रिकेट संघ की वर्तमान कार्यकारणी की प्रशंसा की। आरसीए अध्यक्ष ने कहा कि राज्य सरकार की नीति के तहत प्रत्येक जिला मुख्यालय पर एक क्रिकेट स्टेडियम बनना था सवाई माधोपुर में स्टेडियम बने इसके लिए हम प्रयासरत हैं।
जिला सचिव डाॅ. सुमीत गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम के पश्चात आरसीए अध्यक्ष एवं जिला क्रिकेट संघ के पदाधिकारियों ने भगवान त्रिनेत्र गणेश के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में जिला क्रिकेट संघ सवाई माधोपुर के अध्यक्ष रामराज चैधरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल सिंह जादौन, उपाध्यक्ष बबलू चैधरी, उपाध्यक्ष जहीर अली, कोच मुनीधर चैधरी, कार्यकारिणी सदस्य गुंजन जैन, हनुमान चैधरी, विनोद सिंह राजावत, एवम शेरपुर सरपंच ओमप्रकाश सैनी, खिलचीपुर सरपंच राजेन्द्र सैनी, ज्योतिराव फूले संस्थान जिला अध्यक्ष कन्हैया लाल सैनी, पंचायत समिति सदस्य माखन मीणा, जितेंद्र सैनी, महावीर सिंह चैधरी, पल्लव पारीक, ललित शर्मा, गिर्राज यादव, राजेंद्र मंगल, रामजीलाल सैनी, विनोद सैनी, महावीर सिंह, अफसार खान, विनोद अग्रवाल, विजय श्रीमाल सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now