वैद्य पुरुषोत्तम गौतम सम्मानित


सवाई माधोपुर 13 अप्रैल। राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान (मानद विश्वविद्यालय) जयपुर में भारत सरकार के सहयोग एवं अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन नईदिल्ली द्वारा आयोजित तृतीय राष्ट्रीय आरोग्य मेले का भव्य आयोजन जयपुर में हुआ।
संस्थान के भव्य सभागार में आयोजित उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा द्वारा आयुर्वेद के क्षेत्र में उल्लेखनीय शिक्षण अनुसंधान एवं चिकित्सा क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं उल्लेखनीय सेवा देने वाले 13 विशिष्ट विद्वानों, शोध कर्ताओं एवं चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सवाई माधोपुर के प्रख्यात वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक वैद्य पुरुषोत्तम गौतम को भी उनकी आयुर्वेदिक क्षेत्र में उत्कृष्ट चिकित्सा सेवा हेतु सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह के दौरान आचार्य बालमुकुंद विधायक (हवामहल)पद्मविभूषण एवं पद्मश्री से अलंकृत वैद्य देवेंद्र त्रिगुणा (नई दिल्ली), भारत सरकार के आयुष सचिव डॉ राजेश कोटेचा, प्रो.राकेश शर्मा प्रेसिडेंट (राष्ट्रीय आयोग भारतीय चिकित्सा) कुलपति राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान प्रो. संजीव शर्मा एवं भारत सरकार के आयुष सलाहकार डॉ. कौस्तुभ उपाध्याय उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now