बौंली, बामनवास । सवाई माधोपुर जिले के सभी वैष्णव ब्राह्मण समाज की एक सामाजिक बैठक सीता माता रोड वैष्णव समाज छात्रावास पर रविवार को प्रातः 10:00 बजे आयोजित की जाएगी। समाज के वरिष्ठ कार्यकर्ता सुदामा दास बैरागी ने बताया कि सवाई माधोपुर जिले के सभी समाज बंधुओ की बैठक रविवार को प्रातः 10:00 बजे वैष्णव ब्राह्मण समाज छात्रावास सीताराम माता रोड सवाई माधोपुर में आयोजित की जा रही है बैठक में सभी समाज बंधुओ को एकत्रित कर एक सर्वमान्य जिले की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा इस बैठक के बाद अन्य किसी भी किसी भी प्रकार की कोई संगठन या कार्यकारिणी नहीं बनाई जाएगी अगर उसे कोई बनता है तो उसकी सामाजिक मान्यता नहीं होगी।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।