वैष्णव ब्राह्मण समाज की बैठक आयोजित


बौंली 5 मार्च। वैष्णव ब्राह्मण समाज बौंली की बैठक जिला अध्यक्ष लोकेंद्र वैष्णव, सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष श्याम लाल वैष्णव व संरक्षक मुरारी लाल वैष्णव पूर्व सरपंच के सानिध्य में आयोजित हुई।
समाज के सूरज मल वैष्णव व श्रद्धा ओम त्रिवेदी ने बताया कि 5 मई जानकी नवमी को सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए बौंली तहसील के लिए तहसील संयोजक हनुमान प्रसाद वैष्णव बागडोली और सह संयोजक घनश्याम वैष्णव गोलपुर को सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया। साथ में अन्य ग्यारह सदस्य भी बनाए गए। बौंली के लिए जिला प्रभारी रघुनाथ वैष्णव पूर्व जिला अध्यक्ष और सह प्रभारी भरत लाल वैष्णव को बनाया गया। सभी समाज बंधुओ को अधिक से अधिक प्रसार प्रसार करने की जिम्मेदारी दी गई। रामजीलाल वैष्णव धोराला सम्मेलन के लिए आर्थिक सहयोग किया। कार्यक्रम में उपखंड आसपास के गांवों के समाज बंधु उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now