बौली| वैष्णव ब्राह्मण समाज की बैठक बौली के फ्रेंड्स क्लब परिसर में जिला अध्यक्ष लोकेंद्र वैष्णव ,सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष श्याम लाल वैष्णव व संरक्षक मुरारी लाल वैष्णव पूर्व सरपंच के सानिध्य में आयोजित हुई । समाज के सूरज मल वैष्णव व श्रद्धा ओम त्रिवेदी ने बताया कि 5मई 2025 जानकी नवमी को सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन के लिए बोली तहसील के लिए तहसील संयोजक हनुमान प्रसाद वैष्णव बागडोली और सह संयोजक घनश्याम वैष्णव गोलपुर को सर्वसम्मति से मनोनयन किया गया। और साथ में अन्य ग्यारह सदस्य भी बनाए गए।बोली के लिए जिला प्रभारी रघुनाथ वैष्णव पूर्व जिला अध्यक्ष और सह प्रभारी भरत लाल वैष्णव को बनाया गया।सभी समाज बंधुओ को अधिक से अधिक प्रसार प्रसार करने की जिम्मेदारी दी गई।रामजीलाल वैष्णव धोराला सम्मेलन के लिए इक्कीस हजार रुपए का आर्थिक सहयोग प्रदान किया।कार्यक्रम में उपखंड आसपास के गांवों के समाज बंधु उपस्थित रहे।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।