वैष्णव धर्मावलंबियों ने आज मनाई जलझूलनी एकादशी
बौंली। क्षेत्र में बौंली, बामनवास उपखंड मुख्यालय सहित सभी गांव में वैष्णव धर्म वलंबियों ने आज जलझूलनी एकादशी मनाई। इस दौरान प्रमुख वैष्णव मंदिरों में आकर्षक झांकियां सजाई गई एवं भगवान को विमान में बैठ कर डौल यात्रा कराई इसी क्रम में आजाद चौक स्थित प्राचीन राज मंदिर रघुनाथ जी महाराज व गोपाल जी मंदिर के भक्तजनों ने दोनों विमान में विराजमान भगवान की मूर्तियों को अपने-अपने विमान में बैठा कर आजाद चौक स्थित मुख्यालय पर लाया गया एवं वहां पर सेवानिवृत्ति वैद्य एवं विद्वान कथाकार हंसराज शर्मा एवं संगीत की दुनिया में अपनी क्षेत्र में विशेष पहचान रखने वाली सीताराम त्रिवेदी दोनों गोपाल जी और रघुनाथ जी के पुजारी ने भक्त तुलसीराम गौड के साथ कुछ समय भगवान को भजन सुनाए। इस दौरान नगर के विभिन्न प्रमुख मंदिरों के अलावा आचार्य हेमराज दीक्षित ने खेड़ापति बड़े बालाजी मंदिर परिसर में स्थित भगवान की मूर्तियों को विमान में बाहर निकाल कर जलझूलनी एकादशी की पौराणिक परंपरा निभाई।

1996 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 1996 से दैनिक भास्कर में बौंली, बामनवास एवं सन 2000 में दैनिक भास्कर ब्यूरो चीफ गंगापुर सिटी। 2003 से पंजाब केसरी और वर्तमान में राष्ट्रदूत। अनेकों चैनल व अखबारों में कार्यरत हैं। आवाज आपकी न्यूज पोर्टल में पत्रकार हैं।