वैश्य सेवा संस्थान एवं मोम्स ग्रुप ने मकर संक्रांति के अवसर पर किया भन्डारा एवं अन्य सामान


डीग, वैश्य सेवा संस्थान एवं मोम्स ग्रुप ने मकर संक्रांति के अवसर पर गणेश मन्दिर पर खिचडी प्रसाद सब्जी पूड़ी का भंडारा किया वैश्य सेवा संस्थान के अध्यक्ष राकेश गोयल विशाल मामा मॉम्स वेलफेयर सोसाइटी की मधु जैन मीरा गोयल ने बताया हमारी संस्था पक्षियो के परिंदे दाना गायो को चारा गरीब मेधावी विद्यार्थीओ को गोद लेकर उनकी पढ़ाई का पूरा जिम्मा लेती है गरीब अनाथ बच्चियो की शादी मे सामान उपल्बध कराती है समय समय पर कार्यक्रम कर समाज में हिस्सेदारी निभाती है इस अवसर पर सुरेश जैन अनिलबंसल विवेक बंसल राजकुमार सुचित्रा सरार्फ खुशबु अग्रवाल रीता सिंघल एकता सिंह मौजूद रही


यह भी पढ़ें :  कचीदा माता वन क्षेत्र से श्रमदान कर प्लास्टिक व कचरा साफ किया
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now