बाल्मीकि जयंती शोभायात्रा निकाली बड़ी धूमधाम से


नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में भगवान बाल्मीकि की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर बाल्मीकि समिति के बरिष्ठ सदस्य मनोज कुमार ने कहा लगातार दो दिन से बाल्मीकि जयंती पर्व पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे थे। आज तल्लीताल से भगवान बाल्मीकि शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें हर वर्ग के लोगों ने सहयोग दिया है। उन्होंने कहा पुलिस प्रशासन समेत सभी लोगों ने जो सहयोग दिया उसके लिए में सभी का आभर व्यक्त करता हूँ। इस दौरान डीएसबी कॉलेज के सम्भावित सचिव प्रत्याशी ने सभी बाल्मीकि समुदाय के लोगों को बाल्मीकि जयंती की बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। शोभायात्रा में तमाम क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।

देर रात बाल्मीकि जयंती शोभायात्रा का समापन मल्लीताल बाल्मीकि मंदिर में पूजा अर्चना के साथ समाप्त हो गया। जबकि दो दिन पूर्व यहां तमाम कार्यक्रम आयोजित किये गए।


यह भी पढ़ें :  उत्तराखंड देव भूमि में कमी नहीं है प्रतिभावान लोगों की
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now