Advertisement

वंचित वर्ग अधिकार को लेकर वाल्मिकि समाज की बैठक

वंचित वर्ग अधिकार को लेकर वाल्मिकि समाज की बैठक

नदबई, कस्बा स्थित निज आवास पर एससी-एसटी वचित वर्ग आरक्षण उप-वर्गीकरण संघर्ष समिति की बैठक हुई। जिसमें मुख्यरूप से वाल्मिकि समाज के लोगों को एकजुटता का मंत्र देते हुए वाल्मिकी समाज चेतना रथ यात्र को लेकर चर्चा की गई। वही, 12 जनवरी को भरतपुर में आयोजित चेतना रथ यात्रा को लेकर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देते हुए अधिक से अधिक लोगों को शामिल होनेे को कहा। बैठक में खूबीराम वाल्मिकि, गिरवर प्रसाद, गौतम वाल्मिकि, आदेश मोहरिया, विशाल चौहान, मुकेश कुमार, विनोद महंत आदि मौजूद रहे।