पर्यावरण को संरक्षित करने व जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया गया वन महोत्सव कार्यक्रम


पर्यावरण को संरक्षित करने व जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया गया वन महोत्सव कार्यक्रम

प्रयागराज।पर्यावरण को संरक्षित सम्बर्धित करने व जनमानस को जागरुक करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर मनाये जा रहे वन महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष्य मे जिला गंगा समिति एवं दिल्ली पब्लिक स्कूल के समन्वय से जन जागरूकता ,प्रभात फेरी, वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वन संरक्षक अखिलेश पांडे तथा विशिष्ट अतिथि महावीर कौज़लगी प्रभागीय निदेशक ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया कार्यक्रम में अध्यक्ष सोनू सिंह, प्रधानाचार्य डॉक्टर सुजाता सिंह जिला परियोजना अधिकारी एषा सिंह ,क्षेत्रीय वन अधिकारी रजनीश परमार्थ उपस्थित रहे। वन संरक्षक अखिलेश पांडेय ने अपने सम्बोधन में सभी को पौधे लगाने हेतू प्रेरित किया व पौधे का संरक्षण व उनकी देखरेख हेतु आग्रह किया साथ ही कहा बढ़ते पेड़ों और पौधों के महत्व के बारे में उन्हें संवेदनशील बनाने के लिए विशेष कक्षाएं आयोजित की जानी चाहिए। इसी क्रम में प्रभागीय निदेशक ने कहा कि पेड़-पौधों का मानव जीवन में बड़ा महत्व है। ये हमें न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं। बल्कि तमाम प्रकार के फल-फूल जड़ी बूटियां और लकड़ियां आदि भी देते हैं। घर के आसपास पौधरोपण करने से गर्मी] भू क्षरण धूल आदि की समस्या से बच सकते हैं। जिला परियोजना अधिकारी द्वारा सभी लोगो को वृक्षारोपण हेतु शपथ दिलाई गयी इसके पश्चात बाल पौधरोपण भंडारा में वन विभाग द्वारा बच्चो को २५० पौधा वितरित किया गया तथा परिसर में आँवला, आम ,अमरूद का पौधा रोपित किया गया l प्रधानाचार्य डॉक्टर सुजाता सिंह ने कार्यक्रम के सफल आयोजन व उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया व साथ ही अधिक से अधिक पोधे लगाने हेतु आह्वान किया। कार्यक्रम में शिक्षक शिवली आनिक द्विवेदी का खास  सहयोग रहा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now