बांसवाड़ा| विप्र फाउंडेशन बांसवाड़ा जिला अध्यक्ष ललित कुमार जोशी ने प्रदेश महामंत्री योगेश जोशी की अनुशंसा पर चिडियावासा निवासी वनेश्वर पंड्या रिटायर्ड तहसीलदार को राजस्व समिति का संयोजक नियुक्त किया हे। ये जानकारी जिला महामंत्री शशि कुमार शर्मा ने देते हुवे बताया की उक्त नियुक्ति समाज जनों के राजस्व संबंधित मामलों में सलाह सहयोग और मार्गदर्शन कराने हेतु की गई हे।