अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित


भरतपुर, 5 अक्टूबर | अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस सप्ताह के तहत भरतपुर व डीग ज़िले में ब्लॉकवार गतिविधियाँ का आयोजन किया गया जिसके तहत बालिकाओं को शिक्षा से जोडने, आईएमएसयूपीवाई योजना, उडान योजना तथा सभी बालिकाओं को उनके संदर्भ मे बनाए गए नये कानूनों, लैंगिक उत्पीडन, घरेलू हिंसा, दहेज प्रताडना, ऑनलाइन एफ़आईआर दर्ज करवाने के बारे में जानकारी दी गई.

उपनिदेशक महिला अधिकारिता राजेश चौधरी ने बताया कि इस दौरान गुड टच-बेड टच, बाल विवाह रोकथाम, महिला हेल्पलाईन नम्बर 181, चाईल्ड लाईन न.1098, 1090, 100, आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं बालिकाओं को मोबाईल के सदुपयोग व दुरूपयोग, साक्षरता, लाडो प्रोत्साहन योजना, निःशुल्क कम्प्यूटर कोर्स RS-CIT, RS-CFA आदि के बारे में आईएमशक्ति केंद्र के स्टाफ़ , सुपरवाईजर व ग्राम साथिनों के द्वारा जानकारी दी गयी|


यह भी पढ़ें :  चिमनी गाँव में कैबिनेट मंत्री ने रमेश व्यास की मूर्ति का किया अनावरण; लापरवाही बरतने पर अधिकारियों को लगाई फटकार
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now