पोषण माह के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन


सवाई माधोपुर,5‌ सितंबर। पोषण माह के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा गुरुवार को खण्डार ब्लॉक में ब्रेस्ट कैंसर एवं एनिमिया व पोषण अभियान कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम उपनिदेशक आईसीडीएस प्रियंका शर्मा की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ब्लॉक खण्डार की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को ब्रेस्ट कैंसर की रोकथाम, एनिमिया के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय पोषण अभियान के अन्तर्गत सप्तम पोषण माह (सितंबर 2024) के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में मिशन बुनियाद अंतर्गत रॉकेट लर्निंग गतिविधियों का आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम में चरणजीत कौर एवं रजनी मीना महिला पर्यवेक्षक, रवि वरिष्ठ सहायक, मुकेश कुमार प्रजापत ब्लॉक समन्वयक, चितरंजन (प्रभारी मिशन बुनियाद) आदि उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  नई दिल्ली में विप्र फाउंडेशन परिवार द्वारा 02 जुलाई को सम्मान समारोह का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now