सवाई माधोपुर, 19 सितंबर। भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो के क्षेत्रीय कार्यालय सवाई माधोपुर की ओर से पोषण माह और स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जिले के डेकवा गांव में आज जन जागरूकता के विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरो के प्रभारी अधिकारी नेमीचंद मीणा ने पोषण के महत्व और स्वच्छता ही सेवा पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बच्चों में कुपोषण की समस्या को खत्म करने हेतु सरकार द्वारा राष्ट्रीय पोषण अभियान की शुरुआत की गई ताकि कुपोषण मुक्त भारत के लक्ष्य को हासिल किया जा सके। अभियान का मुख्य उद्देश्य किशोरियों गर्भवती महिलाओं स्तनपान करने वाली माता व बच्चों की पोषण स्थिति पर जोर देना आवश्यक है मीणा द्वारा बताया कि शरीर को स्वस्थ रखने हेतु खनिज पोषक तत्वों की आवश्यकता होती है जो हमें मिट्टी से प्राप्त होते हैं हमें मुख्य रूप से मांस चिकन दूध दाल मछली इत्यादि खाद्य पदार्थ को अपने भोजन में शामिल करना चाहिए ताकि कुपोषण की समस्या को खत्म किया जा सके।
इस अवसर पर जन चेतना रैली और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जन चेतना रैली को ग्राम पंचायत डेकवा के सरपंच कैलाश चंद मीणा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के उप प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह राजावत, रमेश चंद्र मीणा, अमित कुमार जैन ग्राम विकास अधिकारी लाखन मीणा श्यामलाल मीणा एवं सामाजिक कार्यकर्ता कैलाश चंद मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रैली के माध्यम से विद्यालय के छात्र-छात्राओं, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और ग्राम वासियों ने आंगनबाड़ी से नाता जोड़ो, कहो कुपोषण भारत छोड़ो। सौ रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ-सफाई। स्वच्छता ही सेवा है ,गंदगी जानलेवा है। गाजर मूली बथुआ खाओ, खून की मात्रा खूब बढ़ाओ। इत्यादि पोषण तथा स्वच्छता ही सेवा पर नारे और स्लोगन के माध्यम से गांव के गली मुहल्ले में जागरूकता का संदेश दिया।
छात्र-छात्राओं के बीच में पोषण एवं स्वच्छता की सेवा पर चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। रैली से पूर्व विद्यालय के छात्र-छात्राओं स्टाफ एवं सभी अतिथियों ने स्वच्छता ही सेवा की शपथ भी ली।