भाविप की प्रांतीय परिषद बैठक में भीलवाड़ा सहित अन्य जगहों की विभिन्न शाखाओं का सम्मान


भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की प्रांतीय परिषद की बैठक विजयनगर में हुई । मध्य प्रांत के अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी ने कहा की भारत विकास राजस्थान मध्य प्रांत ने हर क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए है विशेष कर संस्कार के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है। संस्कार क्षेत्र के कार्यों का भारत विकास परिषद आधार स्तंभ है। बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय चैयरमेन समग्र ग्राम विकास मुकन सिंह राठौड़ ने की । शांतिलाल पानगड़िया रीजनल संरक्षक, रीजनल मीडिया प्रभारी कमल किशोर व्यास व राष्ट्रीय मंत्री भारत को जानो बलराज आचार्य, राष्ट्रीय मंत्री ट्रस्ट व प्रॉपर्टीज संदीप बाल्दी, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष कैलाश अजमेरा, पारसमल बोहरा, दिनेश कोगटा, पूर्व रीजनल मंत्री श्रीमति गुणमाला अग्रवाल का भी सानिध्य प्राप्त हुआ । बैठक में परिषद की संयोगिता शाखा अजमेर, मांडलगढ़ शाखा , मीरा शाखा भीलवाड़ा, भगत सिंह शाखा भीलवाड़ा स्वामी विवेकानंद शाखा किशनगढ़, महाराणा प्रताप शाखा किशनगढ़, महाराणा प्रताप शाखा भीलवाड़ा, चंद्रशेखर आजाद शाखा भीलवाड़ा, शिवाजी शाखा भीलवाड़ा, स्वामी विवेकानंद शाखा विजयनगर, फुलियाकला शाखा का उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मान किया गया। बांदनवाड़ा, आसींद, नसीराबाद, भोजरास, नाथद्वारा, जालिया सेकंड, मांडल, जहाजपुर शाखा का सम्मान किया गया। शहरी क्षेत्र में स्वामी विवेकानंद भीलवाड़ा, राजसमंद, किशनगढ़ मुख्य, ब्यावर मुख्य, केकड़ी, सुभाष शाखा भीलवाड़ा विजयनगर मुख्य अजमेर मुख्य गुलाबपुरा ब्यावर आदि शाखाओं का सम्मान किया गया। विकास रत्न के रूप में मुकुट बिहारी मालपानी, गोविंद प्रसाद सोडाणी, विमल कुमार बड़जात्या का सम्मान किया गया। सशक्त नारी शक्ति सम्मान गुणमाला अग्रवाल, एवं डॉक्टर कमला गोखरू को दिया गया। सेवा रत्न सम्मान ब्रजमोहन व्यास, स्वर्गीय मालचंद गर्ग की पत्नी मंजू गर्ग एवं स्वर्गीय राजेंद्र कोठारी की पत्नी छाया कोठारी को दिया गया। विकास मित्रों को केंद्रीय कार्यालय द्वारा स्मृति चिन्हित किया गया इनमें किशनगढ़ मुख्य शाखा के महावीर कुमार बोहरा, सत्यनारायण गोयल, डॉक्टर किरणमाला जैन, नरेश गोयल, प्रदीप बंसल, कैलाश अग्रवाल, अजमेर मुख्य शाखा की रेनू सारस्वत आदि शामिल है। बैठक में प्रांतीय संरक्षक रामेश्वर लाल काबरा, संरक्षक डॉक्टर कमला गोखरू, समन्वयक रतन नाहर, प्रांतीय महिला प्रमुख सुमन बडोला, प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडाणी, प्रांतीय महासचिव गोविंद अग्रवाल, प्रांतीय वित्त सचिव शिवम प्रहलादका आदि मौजूद रहे। अजमेर जिला अध्यक्ष दिलीप पारीक, जिला सचिव आलोक गुप्ता, विजयनगर मुख्य अध्यक्ष जितेंद्र पीपाड़ा, मुख्य सचिव ज्ञानचंद नाहर, मुख्य कोषाध्यक्ष राजेश सांखला आदि ने आभार जताया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now