सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित

Support us By Sharing

सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत विभिन्न प्रतियोगिताऐं आयोजित

सवाई माधोपुर 2 फरवरी। जिला मुख्यालय स्थित दशहरा मैदान स्थित स्टेप बाई स्टेप इंग्लिश स्कूल मे जिला परिवहन विभाग द्वारा अतिरिक्त जिला कलेक्टर जितेंद्र नरूका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक व जिला परिवहन अधिकारी के सानिध्य में सड़क सुरक्षा विषय पर निबन्ध लेखन, स्लोगन, पेंटिंग एवं क्विज कम्पटीशन आयोजित किया गया।
इस अवसर पर सभी बच्चों को भविष्य में सड़क सुरक्षा की जानकारी देते हुए शपथ ग्रहण करवायी गई। इस दौरान बच्चों से सड़क सुरक्षा एवं वाहन चलाते समय उपयोग में लिये जाने वाले इशारे ट्रैफिक लाइट्स एवं अन्य कई महत्वपूर्ण विषय पर प्रश्न पूछे जिनका जवाब सभी बच्चों ने बढ़चढ़ कर दिया और इनाम प्राप्त किये। उन्होंने बच्चों को अपने दोस्तों माता पिता व अपने से जुड़े हर व्यक्ति को हेलमेट लगाने हेतु प्रेरित करने को व नही मानने वाले लोगो की शिकायत उन तक पहुंचाने के लिए कहा। इसी कङी मे विद्यालय निदेशक अरविन्द कुमार सिंहल ने भी बच्चों से यातायात संबंधी प्रश्न पूछ कर नियम बताए व बच्चों को उनकी तीक्ष्ण बुद्धि के लिए शाबासी भी दी।
इस अवसर पर निबंध प्रतियोगिता में केशव मंगल ने प्रथम निर्झरा ने द्वितीय और वैभव माधव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। स्लोगन में लावण्या वर्षा और नितिन ने क्रमश प्रथम द्वितीय और तृतीय तथा पेंटिंग कम्पटीशन में वैदेही ने प्रथम रानु ने द्वितीय और भव्या गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए संस्था निदेशक अरविंद कुमार सिंहल संरक्षक रामगोपाल सिंहल संस्था प्रधान संध्या सिंहल व समस्त स्टाफ ने सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।


Support us By Sharing