युवा पखवाड़ा महोत्सव के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित


युवा पखवाड़ा महोत्सव के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित

बौंली, बामनवास। श्रद्धा ओम त्रिवेदी। क्षेत्र के विभिन्न राजकीय व निजी विद्यालयों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बौंली इकाई के तत्वावधान में स्वामी विवेकानंद जयंती युवा पखवाड़ा महोत्सव के तहत कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं से विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री मनीष गुर्जर ने बताया कि राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय बौंलू के प्रांगण में छात्र-छात्राओं को श्री राम मेरे आदर्श एवं स्वामी विवेकानंद जी के सपनों का भारत विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित कराई गई एवं युवा पखवाड़ा महोत्सव के तहत मेहंदी, चित्रकला, भाषा व खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतियोगियों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री एकेडमी के प्रांगण में निदेशक नंदकिशोर सैनी के निर्देशन में आदर्श विद्या मंदिर बालिका छोटा बाजार के प्रांगण में आचार्य गोविंद नारायण भदोरिया के नेतृत्व में प्रतियोगिताएं आयोजित कराई गई। इससे पूर्व नगर उपाध्यक्ष अमर सिंह गुर्जर ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की 75वीं यात्रा पर प्रकाश डाला। आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर सह मंत्री उदय सिंह, आदित्य दीक्षित, नरसी गुर्जर व हरि सिंह सहित अनेको अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now