कुशलगढ़, बांसवाड़ा।अरुण जोशी। डूंगरपुर में श्रीमाल समाज के सामूहिक गंगैाद्यापन समारोह के एक वर्ष पूर्ण होने पर श्री रूप चतुर्भुज मंदिर राधा कृष्ण व धनेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में समाज के कला साधकों के द्वारा भजन संध्या व महिलाओं द्वारा गरबा रास का आयोजन हुआ। श्रेष्ठ कला साधक एवं उत्कृष्ट कार्यकर्ताओं का उपरणा ओढा कर स्वागत अभिनंदन किया गया जिसमें श्रीमाल समाज अध्यक्ष मुकेश दाड़ामचंद श्रीमाल जड़िया नवयुवक मंडल अध्यक्ष नितिन श्रीमाल जयंतीलाल भंवर लाल राजा भाई ने बढ़ चढ़कर आयोजन में सहयोग प्रदान किया। अंत में जयकुमार श्रीमाल ने आभार व्यक्त किया आरती प्रसाद के साथ समारोह को विराम दिया गया। उक्त सूचना संगीतज्ञ ओमप्रकाश जेठवा ने दी।