राजस्थान दिवस का महिला सम्मेलन से हुआ आगाज, 31 मार्च तक सप्ताहभर होंगे विभिन्न आयोजन


डीग 25 मार्च| मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार किसान, युवा, महिला एवं गरीब के कल्याण एवं उत्थान एवं आमजन के लिए गुड गवर्नेंस हेतु प्रतिबद्ध है। इसी क्रम में राज्य राजस्थान दिवस (30 मार्च, 2025 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा) वृहद् स्तर पर मनाएगा।प्रदेश का प्रत्येक नागरिक राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों में उत्साह एवं उमंग के साथ भाग ले और राजस्थान को विकसित प्रदेश बनाने के लिए समर्पण एवं सेवा-भाव से कार्य करे इस हेतु राज्यभर में 31 मार्च तक सप्ताहभर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी क्रम में कार्यक्रम का आगाज़ मंगलवार को महिला सम्मेलन के साथ हुआ।जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन एमएजे कॉलेज, डीग के सभागार में जिला कलेक्टर उत्सव कौशल की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही। कार्यक्रम में डीग जिला, बाड़मेर के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में वर्चुअली उपस्थित रहा।

हर एक के कल्याण की प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है राज्य सरकार – जिला स्तरीय कार्यक्रम में काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना के तहत 40 लाभार्थियों को स्कूटी का वितरण किया गया साथ ही पीएम सूर्य घर योजना के तहत 5 लाभार्थी महिलाओं को इंडेक्शन कुक टॉप का सांकेतिक वितरण किया गया तथा जिले में कुल 25 लाभार्थियों को इंडक्शन कुकटॉप वितरित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें :  जटवाड़ा कलॉ में आयोजित हुआ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम

विभिन्न योजनाओं में महिलाएं हुई लाभान्वित – राज्य स्तरीय कार्यक्रम में महिला सम्मेलन में लाड़ो प्रोत्साहन योजना के तहत 7.5 करोड़ रूपये की राशि की पहली किश्त का डीबीटी हस्तांतरण, महिला समूहों को लगभग 100 करोड़ रुपये की सी.आई.एफ. राशि का हस्तान्तरण, 3 हजार महिलाओं को इंडेक्शन कुक टॉप का वितरण, कालीबाई भील योजना के अन्तर्गत 5 हजार मेधावी छात्राओं को स्कूटी वितरण, गार्गी पुरस्कार, बालिका प्रोत्साहन एवं मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना के अन्तर्गत 31 हजार 790 बालिकाओं को 13.16 करोड़ का डीबीटी, विवेकानन्द स्कॉलरशिप योजना के लाभान्वित मेधावी छात्राओ को स्वीकृति, 1.10 करोड़ महिला प्रमुख परिवार को 200 करोड़ रुपये की एल.पी.जी. सब्सिडी राशि का डीबीटी हस्तांतरण किया गया। साथ ही अति कुपोषित बच्चों के लिए टेक होम राशन में दूध 15 ग्राम से 25 ग्राम देने के दिशा निर्देश, सोलर दीदी हेतु दिशा-निर्देश, प्रथम चरण में 1000 ग्राम पंचायतों में बर्तन बैंक योजना के दिशा-निर्देश भी जारी किए गए।\


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now