ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों द्वारा शिवपुराण कथा के आचार्य का किया सम्मान
भरतपुर-आज भरतपुर स्थित पैराडाइज कॉलोनी में सर्व समाज की ओर से आयोजित शिवपुराण कथा के आचार्य लक्ष्मीनारायन शास्त्री का, श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा के नेतृत्व में ब्राह्मण समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से माला, साफा पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा ने बताया कि शिव पुराण का पाठ करने से मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं, निःसंतान लोगों को संतान की प्राप्ति हो जाती है। अगर वैवाहिक जीवन से संबंधित समस्याएं आ रही हैं तो वे समस्याएं दूर हो जाती हैं। व्यक्ति के समस्त प्रकार के कष्ट और पाप नष्ट हो जाते हैं और जीवन के अंत में उसे मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है।
इस अवसर पर श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा, रांगेय राघव कॉलेज के डायरेक्टर शिशुपाल लवानियां, पार्षद पति सुंदर सिंह, समता आंदोलन के जिलाध्यक्ष केदारनाथ पाराशर, सेवानिवृत सहायक लेखाधिकारी ईश्वरीप्रसाद शर्मा, सेवानिवृत सहायक अभियंता डी.एन.शर्मा, सेवानिवृत विकास अधिकारी इंजी.राजेन्द्र डंडोतिया, विष्णुदत्त शर्मा इंदिरा रसोई संचालक , वरिष्ठ समाज सेवी व उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस बनबारीलाल शर्मा, रेसा-वीपी के सह संयोजक बाबूलाल कटारा, एलआईसी के लालचंद शर्मा, अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के जिलाध्यक्ष राजेंद्र भारद्वाज, जयशंकर टाइगर जूडो़ क्लब के संचालक पीयूष जयशंकर टाइगर, वरिष्ठ समाजसेवी एसडीआई अशोक कुमार शर्मा, दिनेशचंद शर्मा रोडवेज वाले, सुरेश शर्मा, रामकिशन कौशिक, हरीशंकर जोशी, भवानीशंकर शर्मा,भारत शर्मा, सुरेश कुमार आदि विप्र बन्धु मौजूद रहे । इस अवसर पर पधारे हुए सभी विप्र बंधुओं को आचार्य जी ने अपना आशीर्वाद दिया एवं आयोजक पैराडाइज कॉलोनीवासियों ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।