कुशलगढ़|राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उप शाखा का सज्जनगढ़ की आज दिनांक 30 मार्च 2025 यूगाबद 5127 विक्रम संवत 2082 को ब्लॉक कार्यकारिणी द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यकमों का आयोजन किया गया जिसमें कार्यालय पंचायत समिति सभागार के मुख्य द्वार पर रंगोली की सजावट एवं दीप प्रज्वल के साथ-साथ प्रसाद वितरण के साथ चैत्र नवरात्रि मां भवानी की वंदना कर तिलक, कलेवा बांधकर आने जाने वाले सभी सदस्यों को चैत्र नवरात्रि हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाए प्रेषित की गई। जिसमें राजस्थान शिक्षक राष्ट्रीय के वरिष्ठ सदस्य एवं जनप्रतिनिधि सामाजिक कार्यकर्ताओं, छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए। इस अवसर पर आज उपशाखा सज्जनगढ़ की बैठक का भी आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई ।
पहला बिंदु – वेतन विसंगति का निराकरण करना, दूसरा बिंदु – दिनांक 14 अप्रैल 2025 को बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती का एवं सामाजिक समरसता कार्यक्रम आयोजन करना, तीसरा बिंदु – 9 , 18 , 27 वर्षीय एसीपी प्रकरणों का निस्तारण करना जिसके अंतर्गत नियुक्ति तिथि से प्रथम नियुक्ति तिथि में अंतर होने की वजह से स्थाईकरण के आदेश एवं प्रथम एसीपी , द्वितीय एसीपी आदेशों में अलग-अलग दिनांको के दर्ज होने से वर्तमान एसीपी लाभ मे समस्या होना जिसका सुनियोजित समाधान करना। चौथा बिंदु – अक्टूबर 2023 से आज दिनांक तक का दुग्ध योजना के साथ सामग्री ईंधन मजदूरी राशि प्राप्त नहीं हुई है जिसकी मांग की गई। पांचवा बिंदु – प्रयोगशाला सहायकों के लेवल 8 की बजाय तृतीय वेतन श्रंखला के समक्ष लेवल – 10 की त्रुटि को सुधरवाना और एसीपी के पश्चात लेवल सेकंड मिलना चाहिए इन बिंदु पर चर्चा की गई। इस अवसर पर ब्लॉक संरक्षक श्री जसवंत सिंह मेरावत, वरिष्ठ कार्यकर्ता रणछोड़ पाटीदार मोहनलाल शर्मा, कलसिंह मछार, ब्लॉक अध्यक्ष प्रवीण चंद्र माली, सरदार सिंह डामोर, सुरेंद्र लबाना, नटवर पडवाल, विजय बारिया, बाबूलाल गरासिया, दुदालाल डामोर , बाबूलाल गरासिया, दौलतसिंह बारिया, पारसिंह कटारा, शैलेंद्र कुमार पटेल, रमेश चंद्र पडवाल, गुलाबसिंह डामोर, नाहरसिंह मेरावत सहित सैकड़ो शिक्षक कार्यकर्ता उपस्थित थे।