एक्स्पोज़र कैंप के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक बुढ़वा में विविध कार्यक्रम हुए

Support us By Sharing

एक्स्पोज़र कैंप के तहत राजकीय उच्च माध्यमिक बुढ़वा में विविध कार्यक्रम हुए

बड़ोदिया: व्यावसायिक शिक्षा योजना अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुधवा में कक्षा छठी से आठवीं के बालक बालिकाओं को एक्स्पोज़र कैंप के तहत गांव में निर्मित किसान के वहां केटल शेड को दिखाया गया। केटल शेड निर्माण की जानकारी बताते हुए रूपजीभाई ने बताया की गायों की सार संभाल एवं ऊपर घास की छत बनाई गई है और गायों के लिए पंखे भी लगाए गए हैं यहां प्रतिदिन डीजे साउंड के माध्यम से गायों को श्रीमद् भागवत सुनाई जाती है। उसके पश्चात रूप जी भाई ने नेपियर घास के बारे में जानकारी दी जो 12 महीने चलती है एक बार लगाने पर 8 वर्ष तक चलती है पत्तियां पशुओं को खिलाई जाती है एवं डंठल बीच के रूप में उपयोग में लिए जाते हैं एक बीघा में 4000 रंग लगाते हैं जिससे कम से कम प्रति बीघा 1 वर्ष में 6 बार कटाई होती है और ₹50000 की आमदनी एक किसान को होती है। तत्पश्चात कक्षा 6 से 8 का दल महादेव मंदिर पर निर्माण कार्य का अवलोकन करने के लिए पहुंचा वहां पर कारीगर बढ़िया भाई ने रेट सीमेंट पत्थर की मात्रा एवं किस प्रकार माल तैयार किया जाता है और उपयोग में लाया जाता है और किस प्रकार चुनाई होती है इसकी विस्तृत जानकारी दी। इसी क्रम के अगले चरण में प्रैक्टिकल में स्कूल वाटिका में वेस्ट पानी को पाइप के माध्यम से पौधों को पानी पिलाने की विस्तृत व्यवस्था का दर्शन कराया गया। स्थानीय प्लंबर द्वारा नल फिटिंग बिजली फिटिंग की पूरी जानकारी आसिफ भाई ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम को प्रधानाचार्य सुशील चंद्र सोनी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में भारत सिंह, नीता बारोड़, बढ़िया- भाई शंकर भाई महेंद्र भाई, आदि उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालक कौशल मित्र किशोर शुक्ल ने किया।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *