बांसवाड़ा स्थापना दिवस पर होंगे विविध कार्यक्रम


रन फोर राजा बांसिया से होगा आगाज

कुशलगढ़|भील राजा बांसिया द्वारा स्थापित बांसवाड़ा नगर के स्थापना दिवस पर विविध कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। राजा भील बांसिया आदिवासी संस्थान, आदिवासी सनातन हिन्दू धर्म जागरण समिति, विवेकानंद फाउंडेशन, जाम्बुखण्ड आदिवासी विकास परिषद, मानगढ़ सन्देश पत्रिका व विभिन्न शिक्षक संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में बांसवाड़ा स्थापना दिवस पखवाड़ा मंगलवार से प्रारम्भ होगा। इस सम्बंध में आयोजन समिति की बैठक सोमवार को पूर्व मंत्री धनसिंह रावत के मुख्य आतिथ्य में हुई। विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों को उन्होंने कहा कि वर्तमान में संस्कार और संस्कृति के आदर्शों को नई पीढ़ी में पल्लवन करने की आवश्यकता है। महापुरुषों ने जिस पवित्र भाव से क्षेत्र के विकास के लिए समर्पण किया उनके भावों को जन जन तक पहुंचाने की आवश्यकता है। अध्यक्षता एडीईओ दलसिंह अमलियार ने की। विशिष्ट अतिथि जनजाति छात्र कल्याण समिति के सम्भागीय महामंत्री प्रेमप्रताप मालवीया रहे। आरम्भ में अमलियार ने पखवाड़ा पर्यंत होनेवाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की। इसके बाद विभिन्न आयोजनों को तय किया गया। रन फ़ॉर राजा बांसिया मंगलवार सुबह 7.30 बजे कलेक्ट्री परिसर से प्रारम्भ होकर राजा बांसिया भील प्रतिमा स्थल तक होगी। इसके बाद रंगमंच सभागार में तिल पपड़ी वितरण किया जाएगा। बैठक में शिक्षक संघ रेसा पी के जिलाध्यक्ष विमल चौबीसा, कोषाध्यक्ष विनोद निनामा, विजयकृष्ण वैष्णव, रेसला के जिलाध्यक्ष राहुल पारगी, कैलाश चरपोटा व गोविन्द निनामा, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष दिनेश मईड़ा, दिलीप पाठक, अम्बेडकर के जिलाध्यक्ष वालजी अड़, मणिलाल यादव व दिनेश चरपोटा, सियाराम के जिलाध्यक्ष अनिल व्यास, शारीरिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद पानेरी, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र गरासिया, अनिशा जैन, वीरचन्द मईड़ा, राजहंस निनामा, गणेशलाल बरगोट, रकमनाथ चरपोटा, देवीलाल रावत, शंकरलाल रावत, मणिलाल कामोल, फुलशंकर चरपोटा ने विचार व्यक्त किये। बुधवार को अमरथुन स्थित अम्बामाता मन्दिर पर विशेष पूजा अर्चना एवं कार्यक्रम होंगे। युवा सम्मेलन, प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन, खेलकूद प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विविध आयोजन होंगे।प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहने वाली टीमों को पारितोषिक प्रदान किये जाएंगे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now