सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम

Support us By Sharing

सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की कलक्टर ने की समीक्षा

सवाई माधोपुर, 2 दिसंबर।श्रद्धा ओम त्रिवेदी। वर्तमान सरकार के एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक “हर घर खुशहाली” थीम पर जिले में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की तैयारियों की समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र के वीसी कक्ष में हुई।
जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा करते हुए विभागवार आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 12 दिसंबर को जिला मुख्यालय पर रन फॉर विकसित राजस्थान, युवा सम्मेलन/रोजगार उत्सव, पंच गौरव का शुभारम्भ एवं जिला स्तरीय प्रदर्शनी व जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन किया जाएगा। इस संबंध में उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी प्रदान किए। वहीं उन्होंने 13 दिसंबर को किसान सम्मेलन, 14 दिसंबर को अन्त्योदय सेवा शिविर एवं महिला सम्मेलन के आयोजन के संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सौंपे गए दायित्वों का निवर्हन निर्धारित समयावधि में किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर को जवाहर कला केन्द्र जयपुर में राज्य स्तरीय विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ होगा जिसका प्रत्येक ग्राम पंचायत व नगर निकायों में सीधा प्रसारण किया जाए।
जिला स्तरीय प्रदर्शनी की तैयारियों के संबंध में जिला कलक्टर ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को विभिन्न योजनाओं में प्रगति व विकास कार्यो पर विभागीय प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए।
जिला दर्शन पुस्तिका के लिए विभागीय प्रगति, सफलता की कहानी, कार्यों की प्रगति पर लेख, पंच गौरव तथा जिले के पर्यटन क्षेत्रों के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक जानकारी जनसंपर्क अधिकारी को देने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि पंच गौरव कार्यक्रम के तहत सवाईमाधोपुर जिले के पंच गौरव एक जिला एक खेल-फुटबॉल, एक जिला एक उपज-अमरूद, एक जिला एक गंतव्य-रणथंभौर बाघ अभयारण्य, एक जिला एक उत्पाद-मार्बल मूर्तिकला, एक जिला एक वृक्ष-नीम का चयन किया गया हैं। उन्होंने पंच गौरव कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों के संबंध में शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, पर्यटन विभाग, उद्योग विभाग तथा वन विभाग को निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग हरीश चन्द मंगल को विद्युत समस्याओं का तत्काल निराकरण के साथ-साथ रबी के मौसम में बिजली की निर्बाध आपूर्ति के साथ-साथ ट्रांसफार्मर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। वहीं उन्होंने पीएम सूर्य घर योजना में प्रगति लाने के निर्देश दिए है।
उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों को सीमाज्ञान सावधानी से करवाने, रास्तों के अतिक्रमण राजस्व रिकॉर्ड के अनुसार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। वहीं उन्होंने इस कार्य में शांतिभंग होने की स्थिति में संबंधित थाने से पुलिस जाप्ता प्राप्त करने अगर कहीं उपखण्ड अधिकारी व डिप्टी एसपी को लगता है इस कार्य में 10 से अधिक पुलिस जाप्ते की आवश्यकता होगी तो वे इसके लिए संयुक्त हस्ताक्षर से पत्र भेजकर पुलिस अधीक्षक एवं कलक्टर को अवगत कराए। वहीं उन्होंने आई-गोट कर्मयोगी एप पर रजिस्ट्रेशन कराकर बहुउपयोगी कोर्सेज करने के निर्देश कार्मिकों को दिए है।
बैठक में सीएमएचओं डॉ. धर्मसिंह मीणा, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी हरिसिंह मीणा, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग हरीश चन्द मंगल, अधीक्षण अभियंता जलदाय विभाग बी.एस. मीणा, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार रामराज मीणा, महाप्रबंधक जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र सुग्रीव मीणा, जिला रसद अधिकारी बनवारी लाल शर्मा, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी मनोज कुमार मीणा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


Support us By Sharing