राज्य सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम


सवाई माधोपुर, 19 नवम्बर। राज्य सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 12 से 15 दिसम्बर तक जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के संबंध में मंगलवार को जिला कलक्टर शुभम चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को आंवटित कार्य के अनुसार आपसी समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर बताया कि 12 दिसम्बर को युवा सम्मेलन एवं रोजगार उत्सव का आयोजन किया जाएगा, इसके साथ ही जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ, प्रेस वार्ता एवं जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन, एक जिला एक खेल, एक जिला एक प्रजाति, एक जिला एक फल, एक जिला एक डेस्टीनेशन का शुभांरभ, नवीन युवा नीति, खेल नीति, कौशल नीति का भी शुभारंभ किया जाएगा।
जिला कलक्टर ने बताया कि 13 दिसम्बर को किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगाा। इस दौरान मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि की द्वितीय किश्त जारी करने, किसानों को फव्वारा सयंत्रों की स्थापना हेतु अनुदान राशि का हस्तांतरण, फार्म पोंड, पाईपलाइन, तारबंदी, वर्मी कम्पोस्ट, कृषकों को कृषि यंत्रों एवं जैविक खाद के लिए अनुदान, सौर ऊर्जा पंपों की स्वीकृतियां, गोदाम निर्माण, गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, पशुपालकों के लिए 5 रूपये प्रति लीटर अनुदान डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण, डेयरी बुथ का आवंटन सहित अन्य विभिन्न कार्यक्रमों का शुभांरभ किया जाएगा। इस कार्य हेतु कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक, सहकारिता एवं उद्यान विभाग के उपनिदेशक एवं पशुपालन के संयुक्त निदेशक, नगर परिषद के आयुक्त को उनके विभाग से संबंधित तैयारी समय पर करने के निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने बताया कि 14 दिसम्बर को महिला सम्मेलन एवं अन्तोदय सेवा शिविर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान लखपति दीदी का सम्मान, स्वयं सहायता समूहों को राशि का हस्तांतरण, राज सखी पोर्टल का शुभारंभ, नमो ड्रोन दीदी योजना के तहत अनुदान, आंगनबाडी केन्द्रों पर दूध हेतु मुख्यमंत्री अमृत आहार की शुरूआत, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत राशि का हस्तांतरण, लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत प्रथम किश्त का हस्तांतरण, बालिकाओं को स्कूटी वितरण, दिव्यंागों को स्कूटी वितरण, मुख्यमंत्री विश्वकर्मा योजना का शुभारंभ, निर्माण श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं के तहत राशि का हस्तांतरण, मुख्यमंत्री स्वनिधि योजना के तहत स्ट्रीट वेण्डर को ऋण की स्वीकृति एवं स्वास्थ्य आपके द्वार अभियान सहित विभिन्न योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा। इस कार्य हेतु महिला एवं बाल विकास के उपनिदेशक एवं राजविका के डीपीएम को, सीएमएचओ, विद्युत विभाग, समाज कल्याण, उद्योग, श्रम सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित समस्त कार्य समय पर करने के निर्देश दिये।
उन्होंने बताया कि 15 दिसम्बर को राज्य स्तर से वर्चुअल माध्यम से मुख्यमंत्री के द्वारा विभिन्न विकास कार्याे का लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित किये जाएगे। इस दौरान ईआरसीपी संशोधित पीकेसी के प्रथम चरण का शिलन्यास सहित प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक एक आयुष्मान मॉडल सीएचसी, टेबलेट वितरण, वन मित्रों के द्वारा पौधों की देखरेख सहित विभिन्न कार्यक्रमों का राज्य स्तर से शिलान्यास एवं लोकार्पण किया जाएगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर धारासिंह मीणा, सीएमएचओं डॉ. धर्मसिंह मीणा, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा, उप निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता गौरी शंकर मीणा, सहायक श्रम आयुक्त शमिता जैन, विकास अधिकारी डॉ. सरोज बैरवा सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now