सूरौठ के सीताराम जी के मंदिर एवं उदासी का बाग परिसर में 22 जनवरी को सजाई जाएगी फूल बंगला की झांकी, विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे
सूरौठ। कस्बे के बाजार में स्थित सीताराम जी के मंदिर एवं उदासी का बाग मंदिर परिसर में 22 जनवरी को फूल बंगला की झांकी सजाई जाएगी। सीताराम जी के मंदिर में सर्व समाज के लोगों की ओर से आयोजित सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ का कार्यक्रम दोपहर 2:00 बजे शुरू होगा। इस अवसर पर हेला ख्याल दंगल के पास स्थित सीताराम जी के मंदिर में पौंष बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा तथा फूल बंगला की झांकी सजाई जाएगी। लोगों ने बताया कि अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के उपलक्ष्य में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी तरह गोवर्धन सेवा समिति सूरौठ के तत्वाधान में 22 जनवरी को सूरौठ के उदासी के बाग मंदिर परिसर को फूल बंगला झांकियां से सजाया जाएगा । 22 जनवरी को प्रातः 6 बजे उदासी के बाग मंदिर से झंडी पताकाओं सहित श्री राम प्रभात फेरी निकाली जाएगी जो हिण्डौन बयाना रोड होते हुए मुख्य बाजार में होकर सब्जी मंडी से वापस उदासी का बाग मंदिर पहुंचेगी। इस दिन मंदिर में रोशनी की विशेष सजावट समिति के द्वारा की जाएगी । 22 जनवरी को प्रातः 8:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक अखंड सुंदरकांड पाठ एवं भजन कीर्तन राम भक्तों द्वारा किया जाएगा । शाम को आमजन की ओर से मंदिर परिसर में दीपदान किया जाएगा।