विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस


डीग 8 मार्च| शनिवार को डीग पंचायत समिति सभागार में उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग तथा महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्र के सहयोग से एडीशनल एसपी डीग अखिलेश शर्मा के मुख्य आतिथ्य में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अखिलेश शर्मा ने कहा कि महिलाओं की समस्याओं को पुलिस विभाग द्वारा प्राथमिकता पर लेकर तत्परता से कार्यवाही कर निस्तारित किया जाता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही
उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग अर्चना पिप्पल आंगनबाड़ी कार्मिकों एवं विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली महिलाओं को मेहनत एवं अपनी लगन से सभी क्षेत्रों में अग्रणी रहने की अपील की।
महिला काउन्सलर विनीता पचौरी एवं प्रियंका शर्मा ने बताया कि उनके द्वारा डीग जिले के लगभग 180 प्रकरणों में समझाईश कर परिवारों को टूटने बचाने में सहयोग किया है। महिलाओं उनके साथ होने वाले अन्याय को छुपाने की जगह कानून का सहयोग लेने की सलाह दी। अधिवक्ता राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि तालुक विधिक सेवा समिति डीग द्वारा बताया गया कि विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पीड़ित महिलाओं के लिए निशुल्क विधिक सहायता प्रदान की जावेगी।
डॉ जितेन्द्र फौजदार ने महिलाओं को शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के पहलुओं पर जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान उत्कर्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकताओं एवं सहायिकाओं को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह के साथ 5100 रूपये व 2100 रूपये देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ भावना यादव,
पूर्व पार्षद अर्चना किराड़, बृजेश शर्मा,भावना गंधी, भगवान सिंह कोली सहित
जिले व ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण,स्वंय सेवी संस्थाओं से सम्बन्धित महिलाएँ, जनप्रतिनिधी तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएँ उपस्थित रही है।
कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र अवस्थी सीडीपीओ कुम्हेर एवं योगिता शर्मा सीडीपीओ नगर द्वारा आभार व्यक्त किया।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now