रिटायर्ड अधीक्षण अभियंता शर्मा को विद्युत विनियामक आयोग जॉन भरतपुर का सदस्य मनोनीत किए जाने पर विभिन्न सामाजिक संगठनों ने किया सम्मान

Support us By Sharing

भरतपुर, 28 जून 2024 | विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी कौशलेश शर्मा के नेतृत्व में विद्युत विनियामक आयोग जॉन भरतपुर का सदस्य मनोनीत किए जाने पर, उनके निज निवास पर रिटायर्ड अधीक्षण अभियंता लक्ष्मीकांत शर्मा का साफा माला पहनाकर एवं बिहारी जी का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया | इस अवसर पर उनकी पत्नी का भी सम्मान किया | कार्यक्रम में कौशलेश शर्मा ने कहा कि आप हमेशा एक कर्तव्यनिष्ठ और ईमानदार व्यक्तित्व के धनी रहे हैं, और आपकी सेवानिवृत्ति व आपके अनुभव का समाज को अवश्य लाभ मिलेगा । सभी प्रतिनिधियों ने उनके उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें शुभकामना प्रदान की | इनके मनोनयम के लिए सभी प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया | इस अवसर पर श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा, सेवानिवृत्ति सहायक लेखाधिकारी ईश्वरीप्रसाद शर्मा,अन्नपूर्णा रसोई के संचालक विष्णुदत्त शर्मा,समता आंदोलन समिति जिलाध्यक्ष केदार पाराशर,विप्र फाउंडेशन के पूर्व जिलाध्यक्ष नेमीचंद मुद्गल,सेवानिवृत्ति सहायक अभियंता इंजी. देवकीनंदन शर्मा,एलआईसी के लालचंद शर्मा,जयशंकर जूडो कराटे क्लब के संचालक पीयूष जयशंकर टाईगर, श्री ब्राह्मण सेवा समिति के वरिष्ठ सदस्य पंडित बनवारीलाल शर्मा,देवेंद्र मोहन तिवारी,समता आंदोलन के अशोक शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र जति, समाजसेवी वैद्य दिनेश उपाध्याय आदि अन्य सदस्य उपस्थित रहे। अंत में लक्ष्मीकांत शर्मा ने सभी अतिथियों को धन्यवाद एवं आभार  व्यक्त किया |


Support us By Sharing