विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पूर्व बसपा नेता एवं पार्षद अखिलेश लवानियां को दी श्रद्धांजलि


विभिन्न सामाजिक संगठनों ने पूर्व बसपा नेता एवं पार्षद अखिलेश लवानियां को दी श्रद्धांजलि

भरतपुर-आज स्वर्गीय अखिलेश लवानिया पूर्व बसपा नेता एवं पार्षद की 12 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन गोपालगढ़ स्थित निज निवास पर किया गया। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहर के विभिन्न समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। उपस्थित व्यक्तियों में श्री ब्राह्मण सभा भरतपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष कौशलेश शर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि स्व. श्री अखिलेश लवानियाँ जनसेवक, जननायक, जुझार एवं सर्व समाज के लिये समर्पित कर्मयोगी की बारहवीं पुण्यतिथि पर हम सभी आज अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। कार्यक्रम में श्री ब्राह्मण सभा पूर्व जिला अध्यक्ष कौशलेश शर्मा, भरतपुर विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष डॉ सुशील पाराशर, समता आंदोलन जिला अध्यक्ष केदार पाराशर, अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के जिला अध्यक्ष राजेंद्र भारद्वाज, इंदिरा रसोई निर्देशक विष्णु दत्त शर्मा, टाईगर क्लब के सचिव पीयूष जयशंकर टाईगर, सेवानिवृत्त सहायक लेखा अधिकारी ईश्वरी प्रसाद शर्मा, समाजसेवी दिनेश जघीना, सेवानिवृत्त वीडीओ इंजी राजेंद्र दंडोतिया, राकेश लवानिया भट्टे वाले, रामेश्वर अमीन, श्री ब्राह्मण सभा उप मंत्री अखिल लवानिया, वरिष्ठ समाजसेवी अशोक शर्मा, समाजसेवी विनोद पाठक, समाजसेवी जगदीश लवानिया, सर्व ब्राह्मण सभा युवा अध्यक्ष धर्मेंद्र शर्मा आदि सदस्यों ने अखिलेश लवानिया के चित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर व दो मिनट का मौन रख एवं 5 बार गायत्री मंत्र का जाप कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now