अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर वतन फाउंडेशन की अनूठी पहल


फाउंडेशन की महिला सदस्यों ने श्रमदान कर दिया स्वयं सशक्त होने का संदेश

सवाई माधोपुर। दिनांक 8 मार्च 2024 को वतन फाउंडेशन “हमारा पैगाम भाईचारे के नाम” की महिला विंग के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बजरिया स्थित महावीर पार्क में श्रमदान कर एक सभा का आयोजन किया गया।
फाउंडेशन के प्रवक्ता मोइन खान ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर फाउंडेशन की महिला विंग द्वारा एक महावीर पार्क में श्रमदान एवं एक सभा का आयोजन किया गया। संस्था के सदस्यों द्वारा पार्क में श्रमदान कर सफाई की गई। पार्क की नालियों, बेंचों और रेम्प की सफाई के साथ साथ पॉलीथिन तथा प्लास्टिक कचरे की भी सफाई की गई। पार्क की महिला सफाई कर्मचारियों का माला पहना कर तथा स्मृति चिन्ह एवं प्रशंसा पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। फाउंडेशन की रोमा नाज़ ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की बुनियाद 1910 में क्लारा जेटकिन नाम की एक महिला ने रखी थी. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस या महिला दिवस, कामगारों के आंदोलन से निकला था, जिसे बाद में संयुक्त राष्ट्र ने भी सालाना जश्न के तौर पर मान्यता दी। सुनीता मधुकर ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, समाज में, सियासत में, और आर्थिक क्षेत्र में महिलाओं की तरक़्क़ी का जश्न मनाने का दिन बन चुका है. रजनी लक्षवाल ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस विश्व के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रति सम्मान, प्रशंसा और प्रेम प्रकट करते हुए, महिलाओं के आर्थिक, राजनीतिक और सामाजिक उपलब्धियों एवं कठिनाइयों की सापेक्षता के उपलक्ष्य में उत्सव के तौर पर मनाया जाता है। फाउंडेशन के हुसैन आर्मी ने अपनी बात रखते हुए बताया कि दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस महिलाओं की उपलब्धियों को सलाम करने का दिन है। इस दिन को महिलाओं की आर्थिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक, सामाजिक तमाम उपलब्धियों के उत्सव के तौर पर मनाया जाता है। साथ ही उन्हें यह ऐहसास कराया जाता है कि वह हमारे लिए कितनी खास हैं। महिला दिवस के दिन जगह-जगह अनेक संगोष्ठियां, सेमिनार आदि कार्यक्रम आयोजित होते हैं और महिलाओं को और सशक्त बनाने के उपायों पर मंथन किया जाता है परन्तु वतन फाउंडेशन की महिला टीम द्वारा खुदके सशक्त होने का संदेश देते हुए श्रमदान कर इस दिवस को मनाया है जो अपने आप में एक अनूठी परम्परा का आरंभ है। इस अवसर पर फाउंडेशन सदस्यों द्वारा हर महीने एक घंटा शहर के सार्वजनिक स्थान के लिए श्रमदान करने का भी संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर सुनीता गंगवाल, अन्नू जैन, सुनीता गोमा, सावित्री बुद्धिस्ट, मनीषा योगी, उमा योगी, विजयलक्ष्मी मोना अग्रवाल, हेमलता, रजवंती देवी, मनभर देवी, दीनबंधु वशिष्ठ, प्रोफेसर रामलाल, आसिफ राजा, विमल पांडे महेश योगी, गणेश योगी, अली हुसैन, मनीष जैन, जुगराज बुद्धिस्ट, कैलाश सिसोदिया, नरेंद्र शर्मा, राजेश शर्मा, मुकेश जैन, के साथ अन्य सदस्य भी उपस्थित रहै।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now