वीर हनुमान सुंदरकांड मंडल बोरी एवं सपना फाउंडेशन ने आयोजित किया विशाल रक्तदान शिविर


बोरी में 60 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

बांसवाड़ा| हर घर रक्तवीर अभियान को आगे बढ़ाते हुए वीर हनुमान सुंदरकांड मंडल बोरी एवं सपना फाउंडेशन परिवार के संयुक्त तत्वाधान में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन राजकीय चिकित्सालय बोरी में किया गया जिसमें 60 रक्तवीरों द्वारा रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर में विनय भूषण भट्ट द्वारा तेरहवीं बार, वकील साहब एवं समाजसेवी दुष्यंत जोशी द्वारा बारहवीं बार, देवीलाल भोई लोहारिया द्वारा दसवीं बार, नवीन पंड्या, वेदांत जोशी हितेश भाटिया धर्मेन्द्र पंड्या परमेश बारोट धर्मेन्द्र बारोट किशोर पंड्या राहुल भट्ट मधुकर उपाध्याय निकुंज भट्ट रोहित पाटीदार हितेश पाटीदार मनीष पाटीदार रविन्द्र श्रीमालीभगवती श्रीमाली जितेंद्र पाटीदार आदि द्वारा रक्तदान किया गया।
रक्तदान करने वाले में नारी शक्ति भी अग्रणी रही जिसमें वैवाहिक वर्षगांठ पर वीणा उपाध्याय द्वारा पहली बार रक्तदान किया गया। दो वैवाहिक जोड़े ने किया रक्तदान वैवाहिक जोड़े भूपेंद्र पंड्या एवं रश्मि पंड्या द्वारा रक्तदान किया गया साथ ही नग्मेश लहरी द्वारा नवमी बार एवं दीपिका जोशी द्वारा पहली बार रक्तदान किया गया। सपना फाउंडेशन द्वारा रक्तविरो एवं शिविर में सहयोग देने वाले समाजसेवियों का उपरणा पहनाकर स्वागत किया गया। रक्तदान शिविर में सपना फाउंडेशन से संस्थापक विश्वंभर मेघवाल सुखवाड़ा मिलिंद आचार्य परतापुर मीडिया प्रभारी मामराज आशीष एवं मयूर यादव उपस्थित रहे।
वीर हनुमान सुंदरकांड मंडल बोरी एक ऐसा मंडल है जिसका उद्देश्य धर्म जागरण समाज सेवा और धर्म के प्रति बढ़ती भ्रांतियों को दूर करना है हमारी टीम पूरी निष्ठा से हमेशा सभी प्रकार के कार्य कर लिए तत्पर रहती है एवं सभी सामाजिक कार्यक्रमों में धार्मिक कार्यक्रमों में सहयोग करना और आयोजित करने का कार्य करते है। रक्त संग्रहण का कार्य महात्मा गांधी चिकित्सालय की ब्लड बैंक टीम द्वारा किया गया जिसमें ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर समीर खान,राजेंद्र सैनी, जितेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, महेश चंद्र का विशेष सहयोग रहा।

यह भी पढ़ें :  भारत विकास परिषद हमीर शाखा ने निकाली कन्या भ्रून्य हत्त्या पर विशाल रैली


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now