सकल दिगंबर जैन समाज के लगभग 400 व्यक्तियों ने किया विभिन्न विभागों में प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन
भीलवाड़ा।वीर सेवा संघ भीलवाड़ा द्वारा सकल दिगंबर जैन समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए अल्प संख्यक प्रमाण पत्र, जन आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मूल निवास, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए प्रमाण पत्र बनवाने के लिए एक ही छत के नीचे स्वाध्याय भवन नागोरी गार्डन में एक विशाल शिविर आयोजित किया। शिविर में संस्था द्वारा मौके पर ही तीन पटवारी, नोटरी पब्लिक, चार गजेटेड ऑफिसर, तीन अल्प संख्यक विभाग के कर्मचारी, दो ई मित्र संचालक, दो लर्निंग लाइसेंस हेतु कर्मचारी एवम पासपोर्ट के लिए जरूरी दस्तावेज पूर्ण करने का कार्य किया गया। शिविर मे लगभग 400 व्यक्तियों ने विभिन्न विभागों में अपने प्रमाण पत्र बनाने के लिए आवेदन किया। प्रातः 9 बजे शिविर का दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ वीर सेवा संघ अध्यक्ष सुभाष हूमड़, श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर ट्रस्ट शास्त्रीनगर के अध्यक्ष प्रवीण चैधरी, आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर आर के कॉलोनी अध्यक्ष नरेश गोधा, एनसी जैन, महिला विंग सचिव भारती सोनी ने किया। शिविर में प्रातः 9 बजे से सांयकाल 5 बजे तक विभिन्न सेवाओं के आवेदन पूर्ण किए गए। वीर सेवा संघ के अध्यक्ष सुभाष हूमड़ सहित कार्यकारिणी के प्रवीण चैधरी, नरेश गोधा, सुरेश कोठारी, अशोक कांटीवाल, भागचंद शाह, सुशील शाह, सुनील पाटनी, दिलीप अजमेरा, सनत अजमेरा, अजय बाकलीवाल, दिनेश बज सहित महिला विंग की सदस्याएं मीना जैन, दीपिका बड़जातिया, उषा गोधा, पायल गोधा, विद्या लुहाड़िया, नेहल काला, सपना सेठी ने पूर्ण सहयोग कर अपनी सेवाए प्रदान की। अंत मे दिगंबर जैन समाज द्वारा जिला प्रशासन के महत्वपूर्ण योगदान के लिए आभार प्रदर्शित किया गया।