वीर तेजाजी संस्थान सवाई माधोपुर में


समाज के सहयोग से शहीद भगतसिंह लाइब्रेरी बनकर तैयार

सवाई माधोपुर 11 जनवरी। वीर तेजाजी संस्थान राजनगर सवाई माधोपुर में समाज के सहयोग से शहीद भगत सिंह लाइब्रेरी बनाई गई है। जिसका लाभ सर्व समाज के युवाओं को मिल सकेगा।
विशाल चौधरी ने बताया कि वीर तेजाजी संस्थान एक सामाजिक छात्रावास है, जिसका संचालन ट्रस्ट के माध्यम से किया जाता है। स्वर्गीय ज्ञानप्रकाश पिलानिया डीजीपी, राजस्थान पुलिस एवं तत्कालीन पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के. एल. गोदारा के मार्गदर्शन में तथा तत्कालीन पदाधिकारियों के प्रयासों से भोपाल सिंह जटवाड़ा कालोनाइजर द्वारा एक भूखण्ड संस्था को निःशुल्क दिया गया। धीरे-धीरे संस्थान विकसित होता रहा तथा छात्रावास के रूप में 8 कमरे निर्मित हुए। एक कमरे का निर्माण स्वर्गीय अबरार अहमद द्वारा एमएलए कोटे से करवाया गया तथा एक अन्य कमरें का निर्माण बजरंगलाल जाट ने अपने पिताजी की स्मृति में कराया है। इन कार्यों में संस्थान के सचिव जगन्नाथ चौधरी के सक्रिय प्रयास रहें।
विगत तीन वर्ष पूर्व संस्थान के अध्यक्ष बजरंगलाल जाट, उपाध्यक्ष रघुनाथ चौधरी, मंत्री जगन्नाथ चौधरी व कोषाध्यक्ष हंसराज चौधरी के नेतृत्व में युवाओं के द्वारा लाइब्रेरी निर्माण के प्रयास प्रारम्भ किए। इनकी इस मुहिम को समाज की मीटिंग में समाज के बुजुगों तथा जाट युवा संस्थान के अध्यक्षों व कार्यकारिणी का साथ मिला। धीरे-धीरे इस कार्य में समाज के प्रबुद्ध लोगों तथा कर्मचारियों का सहयोग मिलने से शहीद भगतसिंह लाइब्रेरी निर्मित होने जा रही है। बड़े दानदाताओं के रूप में शम्भुदयाल चौधरी कुरेड़ी, नरेन्द्र सिंह चौधरी प्रधान खण्डार एवं जाट युवा संस्थान, दीपेन्द्र चौधरी, कुशल चौधरी राकेश फौजी, हंसराज चौधरी, सुमेरसिंह चौधरी, जगन्नाथ चौधरी, रमेश चौधरी, गिर्राज चौधरी तथा 350 दानदाताओं के सहयोग से युवाओं के अध्ययन के लिए एक अच्छी लाइब्रेरी निर्मित हुई है। पूर्व सांसद सुखबीरसिंह जौनपुरिया द्वारा बोरिंग की घोषणा और वर्तमान केबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार डॉ किरोड़ी लाल मीना द्वारा 5 लाख रूपयें वीर तेजाजी संस्थान को विकास के लिए देने की घोषणा की गई।
विशाल चौधरी ने बताया कि जल्द ही लाइब्रेरी प्रारम्भ होगी तथा सर्वसमाज के छात्रों के लिए बुक बैंक की स्थापना की जायेगी जिससे छात्रों को अध्ययन में सुविधा मिलेगी।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now