किसानों को निःशुल्क वितरित किये गये सब्जी बीज किट


किसानों को निःशुल्क वितरित किये गये सब्जी बीज किट

भरतपुर, 08 अगस्त। उद्यान विभाग के संयुक्त निदेशक योगेश कुमार शर्मा तथा उप निदेशक जनक राज मीणा ने माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा 2023-24 की बजट घोषणा की पालना में गांव चिकसाना में आयोजित कार्यक्रम में किसानों को निःशुल्क सब्जी बीज किट वितरित किए गए।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक शर्मा ने बताया कि उद्यान विभाग के माध्यम से पूरे राज्य में 20 लाख किसानों को एकल तथा कोम्बो सब्जियों के बीज किट निःशुल्क उपलब्ध किये जा रहे हैं। सब्जियों के बीजों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए राष्ट्रीय बीज निगम (एनएससी) के माध्यम से बीज उपलब्ध कराया जा रहा है । निःशुल्क वितरित किए जाने वाले ये सब्जी बीज किट, लघु, सीमांत, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, महिला तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले किसानों को वितरित किए जा रहे है। सिंचाई के साधन वाले किसानों को प्राथमिकता देते हुए जिले में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों की संख्या की संख्या के आधार पर तथा महिलाओं को 30 प्रतिशत सब्जी बीज किट वितरित किए जा रहे हैं।


उप निदेशक जनक राज मीणा ने किसानों को बताया कि भरतपुर जिले को राज्य सरकार द्वारा उद्यान विभाग के माध्यम से कुल 22 हजार सब्जी बीज किट प्राप्त हुए हैं जिनका विवरण,कृषि विभाग के फील्ड स्टाफ के माध्यम से कराया जा रहा है। उन्होंने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे सौर ऊर्जा पंप सेट, ग्रीन हाउस स्थापना बूंद बूंद सिंचाई संयंत्र फव्वारा संयंत्र स्थापना, फल बगीचों की स्थापना, इत्यादि का लाभ उठाने के लिए भी निवेदन किया।
स्थानीय कृषि पर्यवेक्षक डॉ सुनील चौधरी ने किसानों को बताया कि सरकार द्वारा ये सब्जी बीज किट किसानों की पारिवारिक आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए दिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान अपने खेतों या घरों में किचन गार्डन विकसित कर अपने परिवार की सब्जियों की आवश्यकता पूरी कर सकते हैं।
कार्यक्रम में सहायक कृषि अधिकारी कमलकांत शर्मा सहित लाखन सिंह, दीप चंद शर्मा, रामवीर सिंह बडी संख्या में किसान उपस्थित रहे


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now