लायंस क्लब भीलवाड़ा रूबी द्वारा वाहन प्राथमिक चिकित्सा किट का विमोचन


भीलवाडा। लायंस क्लब भीलवाड़ा रूबी द्वारा वाहन प्राथमिक चिकित्सा किट का विमोचन किया गया। सचिव लायन सुधा जैन ने बताया की पीडीजी, पीएमसीसी लायन अरविंद शर्मा, पीडीजी. पीएमसीएस लायन दिलीप तोषनीवाल, डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एमजेएफ लायन श्यामसुंदर मंत्री एवं रीजन चेययपर्सन लायन राकेश पगारिया के सानिध्य मे अध्यक्ष लायन मधु काबरा के द्वारा वाहन प्राथमिक चिकित्सा किट का विमोचन किया गया। इस किट में कॉटन, बैंडेज, बेंडेड, स्पिरिट, मल्हम जरूरत पड़ने पर हार्ट अटैक की गोलियां भी रखी है। यह किट दोपहिया व चार पहिया वाहन के लिए सभी को वितरित किए जाएगें ताकि जरूरत पड़ने पर इन्हें लगाकर हम अस्पताल तक पहुंच या पहुंचा सकते हैं। कार्यक्रम में माइक्रो कैबिनेट चेयरपर्सन लायन मंजू पोखरना, लायंस क्लब भीलवाड़ा स्टार के अध्यक्ष अंकुर जैन, लायन ओ पी काबरा, विनोद जैन, रूबी क्लब कोषाध्यक्ष ममता शर्मा, निखिल काबरा सहित कई सदस्य उपस्थित थे।


यह भी पढ़ें :  तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now