कुशलगढ़| भारतीय संविधान निर्माता एवं भारत रत्न बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में सर्व प्रथम बाबा साहेब की तस्वीर पर माल्यार्पण कर वाहन रेली का शुभारंभ किया गया। वाहन रेली थांदला रोड अम्बेडकर भवन से प्रारंभ होकर मामाजी की मूर्ति सुभाष मार्ग गांधी मार्ग गांधी चौक पैलेस रोड पांडवा साथ रतलाम रोड भगतसिंह बस स्टेंड बांसवाड़ा रोड पोटलिया बाय पास से अम्बेडकर भवन पर वाहन रेली का समापन किया गया।