शाहपुरा में योगी की सभा को लेकर निकाली वाहन रैली, चुनाव प्रचार ने पकड़ी रफ्तार


शाहपुरा में योगी की सभा को लेकर निकाली वाहन रैली, चुनाव प्रचार ने पकड़ी रफ्तार

शाहपुरा बनेड़ा विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी की ओर से 21 नवंबर को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा को लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है। भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल शाहपुरा के कार्यकर्ताओं ने वाहन रैली निकालकर 21 नवंबर को योगी जी की सभा में आने के लिए आव्हान किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 21 नवंबर को 12 बजे नए बस स्टैंड के पास मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे ।
इस बीच भाजपा प्रत्याशी लालाराम बैरवा द्वारा जनसंपर्क अभियान के माध्यम से जनता तक पहुंचा जा रहा है। जगह-जगह सभा का आयोजन भी किया जा रहा है। सभा को संबोधित करते हुए लालाराम बैरवा ने कहा कि 3 दिसंबर को राजस्थान में भाजपा की सरकार बनने वाली है। 25 तारीख को अधिक से अधिक मतदान करके भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से विजय बनाना है। 20 नवंबर को शाहपुरा ग्रामीण मंडल में जनसंपर्क किया जाएगा ।


यह भी पढ़ें :  देवशयनी एकादशी पर विश्व हिंदू परिषद,दुर्गा वाहिनी मातृ शक्ति की बहनों द्वारा माय सरोवर कॉलोनी में तुलसी के पौधे वितरित
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now