जसरा रेलवे फाटक पार कर रहा बयोवृद्ध ट्रेन की चपेट में आने से समया काल के गाल में
प्रयागराज। जनपद के यमुनानगर जसरा रेलवे फाटक पर ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही एक बयोवृद्ध की मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक रामानंद मिश्रा पुत्र राम पदारथ मिश्रा उम्र लगभग 55 वर्ष निवासी बड़गोहना कला बेलसारा थाना कौंधियारा जनपद प्रयागराज दोपहर के वक्त जसरा किसी जरूरी काम से जा रहे थे जल्दी बाजी की आपाधापी में बंद रेलवे फाटक को क्रॉस कर रहे थे कि तेज रफ्तार आ रही ट्रेन के चपेट में आ जाने से मौके पर ही दम तोड़ दिया। परिजनों को जानकारी होने पर घर में मातम पसर गया।

2008 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2008 से 2019 तक सर्वोदय वार्ता, सर्वोदय वार्ता मैगजीन में। 2020 से 2021 तक इंडियन लाइव टीवी में । 2021 से 2023 तक दैनिक समाचार पत्र पूर्वांचल स्वर प्रयागराज में। 2023 से 2024 तक दैनिक समाचार पत्र लक्ष्मण नगर जंक्शन में। 2024 से अब तक लगातार दैनिक समाचार पत्र लक्ष्य सामग्र में। 2021 से अब तक आवाज आपकी न्यूज़ पोर्टल में पत्रकार हैं।