पशु चिकित्सकों ने किया मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का बहिष्कार

Support us By Sharing

पशु चिकित्सकों ने किया मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का बहिष्कार

सवाई माधोपुर 12 सितम्बर। किसानों व पशुपालकों के लिए राजस्थान सरकार की बहुप्रतीक्षित योजना मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना का प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत ने भीलवाड़ा की सभा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे की उपस्थिति में शुभारंभ किया था। अब प्रदेश के सभी पशु चिकित्सकों ने राजस्थान सरकार की इस पशु बीमा योजना के सामूहिक बहिस्कार का निर्णय लिया है। इस संबंध में मंगलवार को सवाई माधोपुर जिले में कार्यरत सभी पशु चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा।
जिले के पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. रामनारायण वर्मा ने बताया कि पशु चिकित्सकों की प्रदेश स्तरीय यूनियन राजस्थान पशु चिकित्सक संघ व वेटरनरी डॉक्टर एसोसिएशन संघ ने सामूहिक रूप से सरकार की इस योजना के बहिष्कार का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी पशु चिकित्सकों की बहुत पुराने समय से नॉन प्रैक्टिस अलाउंस की मांग सरकार के स्तर पर लंबित है। इसको लेकर राजधानी जयपुर में भी दो महीने से भी ज्यादा कि अवधि तक प्रदेश के सभी पशु चिकित्सकों ने धरना-प्रदर्शन किया था तब राजस्थान सरकार के कृषि व पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया ने सभी पशु चिकित्सकों को सरकार से नोन प्रैक्टिस अलाउंस दिलवाये जाने का आश्वासन देकर धरना समाप्त करवाया था। इसी संबंध में वित्त विभाग से पशु चिकित्सकों की प्रदेश यूनियन कार्यकारिणी की कई स्तरीय वार्ता के बाद वित्त विभाग से आश्वासन मिला था कि मुख्यमंत्री, कामधेनु बीमा योजना के शुभारंभ के अवसर पर पशु चिकित्सकों की इस लंबित मांग को पूरा करने की घोषणा करेंगे लेकिन इस बीमा योजना के उद्घाटन अवसर पर नान प्रैक्टिस अलाउंस की कोई भी घोषणा नहीं होने के कारण अब प्रदेश के सभी पशु चिकित्सकों में सरकार की इस वादाखिलाफी से रोष व्याप्त है। जिसके कारण पशु चिकित्सको की समस्त प्रदेश स्तरीय यूनियन ने सरकार की इस बीमा योजना के सामूहिक बहिष्कार का निर्णय लिया है तथा सरकार को अवगत करवाया है कि जब तक सरकार अन्य राज्यों की भाती राजस्थान में कार्यरत पशु चिकित्सकों के लिए नॉन प्रेक्टिस अलाउंस दिये जाने की घोषणा नहीं करती तब तक प्रदेश के सभी पशु चिकित्सक उक्त बीमा योजना संबंधी कोई भी कार्य संपादित नहीं करेंगे।
मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के लिए सरकार ने महंगाई राहत कैंपों के माध्यम से दुधारू पशुओं का पंजीकरण कर प्रत्येक जन आधार कार्ड पर प्रति पशु चालीस हजार मूल्य के अधिकतम दो पशुओं का बीमा करवानें हेतु पंजीकरण कर पशुपालकों को गारंटी कार्ड उपलब्ध करवाए थे। जिसमें पूरे प्रदेश में लगभग बीस लाख दुधारू पशुओं का बीमा करवाने हेतु पंजीकरण हुआ था तथा अकेले सवाई माधोपुर जिले में साठ हजार पशुओं का बीमा करवानें हेतु पंजीकरण हुआ था।
ज्ञापन दिए जाने के दौरान पशुपालन विभाग सवाई माधोपुर के संयुक्त निदेशक डाॅ. रामनारायण वर्मा, वेटरनरी डॉक्टर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. राजेश रोशन मीणा, पशुधन विकास के उपनिदेशक डॉ. राजीव गर्ग, सवाई माधोपुर ब्लॉक के उपनिदेशक डॉ. महावीर मथुरिया, डॉ. ज्योति गर्ग, डॉ. रामसिंह मीणा, डॉ. राजकुमार अग्रवाल, डॉ. सुनील बारेठ, डॉ. ऐश्वर्या भारद्वाज, डॉ. आशीष जैन, डॉ. धर्मेंद्र सिंहल आदि मौजूद रहे।


Support us By Sharing

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!